श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गद क्रिकेटर सनथ जयसूर्या पर आईसीसी के एंटी करप्शन यूनिट ने दो धाराओं के तहत बड़ा आरोप लगाया है. इस संबंध में आईसीसी ने जयसूर्या को जवाब देने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है.


आईसीसी के एंटी करप्शन यूनिट की टीम ने जयसूर्या पर काम में रुकावट डालने और सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है. आईसीसी की धारा 2.4.6 और 2.4.7 के तहत एसीयू जयसूर्या पर कार्रवाई करेगी.


श्रीलंका की चयनसमिति के पूर्व चैयरनमैन पर 2.4.6 के तहत आरोप है कि उन्होंने एसीयू की जांच में सहयोग नहीं किया. 2.4.7 के तहत उन पर एसीयू की जांच को बाधित और जांच में देरी करने के आरोप लगाए हैं.


साल 1996 के वर्ल्डकप में अहम भूमिका निभाने वाले जयसूर्या श्रीलंका के लिए 110 टेस्ट, 445 वनडे और 31 टी-20 मैच खेल चुके हैं. जयसूर्या ने टेस्ट क्रिकेट में 40.07 की औसत से 6973 रन बनाए जिसमें 31 अर्द्धशतक और 14 शतक शामिल है.


वनडे क्रिकेट टीम में जयसूर्या ने 13430 रन बनाए हैं. वनडे में जयसूर्या 68 बार 50 रनों के आंकड़े को पार किया जबकि उन्होंने 28 शतक लगाए हैं. वहीं टी-20 में जयसुर्या 629 रन बनाए.


बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी जयसूर्या ने खूब धमाल मचाया है. वनडे क्रिकेट में जयसूर्या ने 4.78 की इकॉनमी की रेट से 323 विकेट लिए हैं जबकि टेस्ट में जयसूर्या ने 98 विकेट लिए.