Sam Konstas Poor Performance In West Indies: ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ 19 साल के खिलाड़ी सैम कोंस्टस ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में खूब सुर्खियां बटोरी थीं. सैम ने अपने डेब्यू टेस्ट में दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह की जमकर पिटाई की थी. बुमराह को इस खिलाड़ी ने एक ही ओवर में 16 रन जड़ दिए थे, लेकिन अब वेस्टइंडीज में सैम की हालत खराब हो गई है. सैम एक-एक रन बनाने के लिए वेस्टइंडीज में तरस गए. जिसकी वजह से उन्हें अब टेस्ट टीम से जगह गंवानी पड़ सकती है.

बुमराह को तो पीट दिया, लेकिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के आगे फेल

सैम ने भारत के खिलाफ अपने डेब्यू पर बुमराह को परेशान कर दिया था. सैम, बुमराह की गेंदबाजी पर टी20 की तरह रैंप शॉट खेल रहे थे. सैम इसमें सफल भी हुए. सैम ने चौका और छक्का दोनों लगाया. सैम ने बुमराह को एक ही ओवर में 16 रन जड़े. वहीं अपनी 60 रनों की पारी में सैम ने बुमराह के खिलाफ 33 गेंदों में 34 रन बना डाले. हालांकि बुमराह ने दूसरी पारी में सैम को बोल्ड मारकर अपना बदला लिया. 

भारत के खिलाफ सीरीज के बाद सैम हर जगह चर्चा में थे. सैम को ऑस्ट्रेलियाई टीम फ्यूचर स्टार माना जा रहा है. लेकिन इस स्टार खिलाड़ी की हालत ऑस्ट्रेलिया के बाहर जाते ही खराब हो गई. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है. ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचौं की टेस्ट सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान सैम का प्रदर्शन बेहत खराब रहा है.

सैम पहले टेस्ट में दोनों पारियों को मिलाकर 8 रन ही बना पाए. पहली पारी में सैम ने 3 और दूसरी पारी में 5 रन बनाए. वहीं दूसरे टेस्ट में सैम ने 25 रन बनाए. पहली पारी में सैम ने 25 रनों की पारी खेली. दूसरी पारी में वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. सैम ने कुल चार पारियों में सिर्फ 33 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत महज 8.25 का रहा. 

यह भी पढ़ें-  

IPL की ब्रांड वैल्यू कई देशों की GDP से ज्यादा, 2025 में हुआ हजारों करोड़ों का मुनाफा; असली रकम चौंका देगी