India vs Australia Test: जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टस के बीच सिडनी टेस्ट मैच के दौरान विवाद हो गया था. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन आखिरी टेस्ट में जो हुआ, उसकी काफी चर्चा हुई. अब सैम कोंस्टस ने खुलकर इस बारे में बात की है. उन्होंने खुद ही बताया कि सिडनी टेस्ट में क्या हुआ था. कोंस्टस ने कहा है कि उनकी ही गलती थी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया था. सिडनी टेस्ट के दौरान कोंस्टस और बुमराह के बीच विवाद हो गया था. बुमराह ने इसके ठीक बाद उस्मान ख्वाजा को आउट कर दिया था. यह मामला सिडनी टेस्ट के दौरान हुआ. दिन के आखिरी ओवर चल रहे थे. इसी बीच कोंस्टस-बुमराह से भिड़ गए थे. 

कोंस्टस ने बुमराह से भिड़ने के मामले पर मानी गलती -

कोंस्टस ने कहा कि वे इस मामले में गलत थे. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक कोंस्टस ने कहा, ''वे थोड़ा और वक्त लेना चाह रहे थे. लेकिन गलती मेरी ही थी. यह क्रिकेट का हिस्सा है. हालांकि इस मामले को लेकर मैं बहुत ज्यादा चकित नहीं हुआ. बुमराह को क्रेडिट जाता है कि उन्होंने आउट कर दिया.''

बुमराह और कोंस्टस के बीच क्यों हुआ था विवाद -

दरअसल सिडनी टेस्ट के पहले दिन का खेल चल रहा था. दिन के आखिरी ओवर चल रहे थे. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए उस्मान ख्वाजा और कोंस्टस पहली पारी में ओपनिंग के लिए आए. बुमराह चाह रहे थे कि बिना समय गंवाए और ओवर फेंक लिए जाए. लेकिन ख्वाजा वक्त लगा रहे थे. इस बीच कोंस्टस ने बुमराह को भड़काने के लिए कुछ कहा. इस बीच दोनों के बीच बवाल बढ़ गया. अंपायर को आकर दोनों को अलग करना पड़ा.  हालांकि बुमराह ने कमाल दिखाते हुए एक विकेट ले ही लिया. 

यह भी पढ़ें : Chahal Dhanashree: धनश्री से तलाक के मामले पर युजवेंद्र चहल की पहली प्रतिक्रिया, जाहिर कर दिया दर्द!