इंडियन प्रीमियर लीग 2021 अब लगभग टल चुका है. कोरोना की मार इस क्रिकेट टूर्नामेंट पर भी देखने को मिल रही है. कई विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश लौट रहे हैं. इन्हीं खिलाड़ियों में एक हैं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी सैम कुरियन. सैम इंग्लैंड पहुच चुके हैं और फिलहाल क्वारंटीन में हैं.


क्वारंटीन में रहते हुए वो अपनी प्रेमिका को बहुत याद कर रहे हैं. उनकी प्रेमिका का नाम इसाबेल सायमंड विलमॉट है. इसाबेल का गुरुवार को जन्मदिन था और उनके लिए इस खास अवसर पर सैम ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा है.






इस पोस्ट में उन्होंने माफी बी मांगी है. उन्होंने लिखा,''जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामना इसाबेल सायमंड विलमॉट. माफ करना, आज मैं वहां नहीं हो सकता हूं. उम्मीद है कि आज का तुम्हारा दिन बेहद शानदार रहेगा. अगले कुछ ही दिन में तुम्हें देखने के लिए बेताब हो रहा हूं.'  बता दें कि दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर है जिससे पता चलता है कि दोनों एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं.