नई दिल्ली: टीम इंडिया के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी छोड़ने के फैसले पर बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान ने पहली बार अपनी बात रखी है. धोनी के कप्तानी छोड़ने के इस फैसले से शाहरुख खान काफी दुखी हैं.

 

ट्वीटर पर एक फैन ने शाहरुख से सवाल किया कि क्या आप धोनी के कप्तानी छोड़ने के फैसले दुखी हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा, "सब की तरह मैं भी उसे बहुत पसंद करता हूं.. जब तक वह खेल रहे हैं मैं खुश हूं"

 

आपको बता दें कि शाहरुख खान का क्रिकेट से बहुत ही गहरा लगाव रहा है. शाहरुख निजी तौर पर क्रिकेट को बहुत पसंद करते हैं. इतना ही नहीं शाहरुख खान आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर टीम के मालिक भी हैं. शाहरुख की टीम आईपीएल में दो बार चैंपियन भी रह चुकी है.  

 

क्रिकेट के प्रति इसी प्यार के कारण शाहरुख खान एक मात्र ऐसे सुपरस्टार थे जो साल 2007 के टी-20 वर्ल्डकप फाइनल मैच देखने के लिए साउथ अफ्रीका के जोनाहिसबर्ग पहुंचे थे.