Muttiah Muralitharan's Biopic Trailer: श्रीलंकाई टीम के महान खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन के जीवन पर बन रही बायोपिक फिल्म ‘800’ का ट्रेलर 5 सितंबर को रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म के टीजर आज जारी कर दिया गया है वहीं ट्रेलर लॉन्च सचिन तेंदुलकर मुंबई में करेंगे. मुरलीधरन की इस फिल्म में उनकी किरदार की भूमिका ऑस्कर विनिंग फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर में अभिनय कर चुके अभिनेता मधुर मित्तल निभा रहे हैं.


मुथैया मुरलीधरन की फिल्म 800 को लेखन और निर्देशन दोनों ही एमएस श्रीपति ने किया है. इस फिल्म को 3 भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जाएगा, जिसमें हिंदी के अलावा तमिल और तेलगू भी शामिल है. मुरलीधरन की इस फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी ट्रेलर लॉन्च के मौके पर दी जाएगी. फिल्म का जो टीजर जारी किया गया है, उसमें मुरलीधरन के जीवन से जुड़ी कुछ अहम घटनाओं को दर्शाया गया है.


इस फिल्म के लिए पहले मुरलीधरन के किरदार को मशहूर एक्टर विजय सेतुपति निभाने वाले थे, लेकिन बाद में विरोध के चलते उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया. मुरलीधरन ने अपने करियर में सचिन तेंदुलकर को 13 बार अपना शिकार बनाया था. वहीं मुरली ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला भारत के खिलाफ ही खेला था. वहीं मुथैया मुरलीधरन ने साल 2005 में चेन्नई की रहने वाली मधिमलार रामामूर्ति से शादी की थी.






टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज


साल 1992 में मुथैया मुरलीधरन ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था. इसके बाद मुरली ने 133 टेस्ट मैचों में 22.73 के औसत से 800 विकेट अपने नाम किए थे. इस दौरान मुरली ने 67 बार एक पारी में 5 विकेट जबकि 22 बार एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया था. मुरलीधरन ने इसके अलावा 350 वनडे मैचों में खेलते हुए 534 विकेट अपने नाम किए थे. 


 


यह भी पढ़ें...


World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच टिकट बुक करने के आखिरी दिन भड़के फैंस, जानिए वजह