Under 19 Womens T20 World Cup 2025 India Won: भारत की महिला टीम ने अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीता. टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. अब टीम की इस जीत पर तमाम दिग्गज रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर भी शामिल हैं. तो आइए जानते हैं कि भारत की जीत पर किस दिग्गज ने क्या रिएक्शन दिया.
दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, "पहले मैच के लेकर फाइनल तक, हमारी टीम ने चैंपियंस की तरह खेला. जीत खास है, लेकिन टाइटल को डिफेंड करने में कुछ असाधारण करना पड़ता है. टीम इंडिया को एक बार फिर से अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के लिए बहुत मुबारक. इस टीम ने कई लोगों को प्रेरित किया है और फ्यूचर के लिए नए बेंचमार्क सेट किए हैं. लड़कियों और महिला क्रिकेट के लिए बहुत खुश!"
इसके अलावा टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर ने एक्स पर लिखा, "हमारी युवा तोपों के जरिए रोमांचकारी प्रदर्शन! आपने देश को गौरवान्वित किया है लड़कियों."
वहीं अनिल कुंबले ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "वर्ल्ड कप जीतने पर भारत की अंडर-19 महिला टीम को बधाई! एक शानदार उपलब्धि."
इसके अलावा टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी टीम इंडिया को अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने पर बधाई दी. हरभजन सिंह ने भी टीम इंडिया की जीत पर रिएक्शन दिया. लिस्ट में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान और टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी शामिल रहे. यहां देखें रिएक्शन...
टीम इंडिया ने एकतरफा जीता फाइनल
टूर्नामेंट के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और 20 ओवर में 82/10 रन बोर्ड पर लगाए. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 11.2 ओवर में 84/1 रन बनाकर 9 विकेट से जीत अपने नाम कर ली.
ये भी पढ़ें...