Viral Video: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) रिटायर होने के बाद भी लगातार चर्चाओं में बने रहते हैं. आए दिन उनके कुछ न कुछ कारनामे देखने को मिलते हैं. 2013 में क्रिकेट को अलविदा कहे देने वाले सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो फुटबॉल खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन दिनों फुटबॉल का महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप कतर में खेला जा रहा है और इधर पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर अपनी फुटबॉल की कला दिखा रहे हैं. 


फुटबॉल में भी हैं मास्टर


मास्टर-बलास्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो फुटबॉल खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो कितने शानदार तरीके से फुटबॉल खेल रहे हैं. उनके खेल को देख यही लग रहा है कि वो फुटबॉल में काफी मास्टर हैं. 


उनका खेलने का अंदाज़ किसी प्रोफेशनल फुटबॉल खिलाड़ी से कम नहीं लग रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो किस ढंग से साथी खिलाड़ियों को चकमा दे रहे हैं और फुटबॉल को अपने से दूर नहीं जाने दे रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए दिग्गज मास्टर-बलास्टर ने कैप्शन में लिखा, “मेरे दिमाग में फुटबॉल!”






 


भारत के लिए बनाए सर्वाधिक इंटरनेशनल रन


मौजूदा वक़्त में सचिन तेंदुलकर भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में अव्वल नंबर पर मौजूद हैं. सचिन ने अपने करियर में कुल 664 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 48.52 की औसत से 34357 रन बनाए हैं. उनके करियर में कुल 100 शतक और 164 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, मौजूदा भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली इस मामले में दूसरे नंबर पर 24553 रनों के साथ मौजूद हैं. उन्होंने 482 मैचों में यह रन बनाए हैं. इसमें उनके करियर में अब तक 72 शतक और 129 अर्धशतक शामिल हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


FIFA World Cup 2022 से बाहर हुई पुर्तगाल, लोगों ने याद किया जर्सी नंबर 7 और 2019 का साल, जानिए वजह