Shane Warne Death: थाइलैंड में छुट्टियां मनाने गए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स में शुमार शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके मैनेजमेंट का कहना है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. उनकी मौत की खबर आने के बाद से ही पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. जिसके बाद भारत के भी कई दिग्गज खिलाड़ियों ने शेन वॉर्न की मौत पर अपना दुख व्यक्त किया है.
एक वक्त क्रिकेट के मैदान पर शेन वॉर्न की गेंदों को अपना शिकार बना चुके भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने उनकी मौत पर अपना दुख व्यक्त किया है. सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर बताया है कि वह इस खबर से काफी ज्यादा शौक्ड रह गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा 'शॉक्ड, स्तब्ध और दुखी हूं. आपको याद करेंगे वॉर्नी. आपके साथ मैदान पर उसके बाहर कोई भी पल खराब नहीं रहा. हमेशा आपकी ऑन फील्ड और ऑफ फील्ड यादों को संजोए रखेंगे. भारत और भारतीयों के दिलों में आपके लिए खास स्थान रहा है.'
सचिन के अलावा पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने शेन वॉर्न की तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, "यकीन नहीं कर सकता. महान स्पिनरों में से एक, स्पिन को कूल बनाने वाले सुपरस्टार शेन वॉर्न नहीं रहे. उनके परिवार, दोस्तों, दुनिया भर में उनके फैंस के प्रति मेरी संवेदनाएं." इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण का कहना है कि 'यह बिल्कुल अविश्वसनीय है. शब्दों से परे हैरान. एक किंवदंती और खेल को सुशोभित करने वाले सबसे महान खिलाड़ियों में से एक.. बहुत जल्दी चले गए... उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना.'
बता दें कि दुनिया को अपनी गेंदों के जाल में फंसाने वाले शेन वॉर्न ने एक बार कहा था कि सचिन तेंदुलकर उनके सपने में आकर उनकी गेंदों पर छक्के मारते दिखाई देते हैं. दरअसल शारजाह की 1998-99 की वनडे सीरीज में सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के छक्के छुड़ा दिए थे. इस दौरान उन्होंने शेन व़ॉर्न की भी जमकर धुनाई की थी. शेन व़ॉर्न ने उस वक्त कहा था कि जब मैं बेड पर जाता हूं मुझे सपने आते हैं कि सचिन मेरे सिर के ऊपर से छक्का मार रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंःShane Warne Death: जब शेन वॉर्न के लिए खौफ बन गए थे सचिन तेंदुलकर, कहा था- वो मेरे सपने में आते हैं