सचिन तेंदुलकर जितने महान बल्लेबाज रहे, उनका 'सेंस ऑफ ह्यूमर' भी उतना ही जबरदस्त है. दरअसल हाल ही में उन्होंने 'रेडिट' पर 'Ask Me Anything' सेशन किया. यहां एक फैन ने उनसे ऐसा सवाल पूछा, जिसका 'मास्टर ब्लास्टर' ने बेहद निराले अंदाज में जवाब दिया. तेंदुलकर का यह जवाब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Continues below advertisement

दरअसल 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन के दौरान एक यूजर को विश्वास नहीं था कि वह रेडिट अकाउंट सचिन तेंदुलकर का ही था. इसलिए उसने सवाल पूछा कि, 'सच में सचिन तेंदुलकर है क्या? वेरिफिकेशन के लिए कृपया वॉइस नोट भेजें.' इसके जवाब में सचिन तेंदुलकर ने जो कहा, वह जानकर आप भी उनके 'सेंस ऑफ ह्यूमर' की वाहवाही करेंगे. सचिन ने जवाब देकर कहा, "अभी आधार (आधार कार्ड) भी भेजूं क्या?"

इसी सेशन में सचिन तेंदुलकर ने अपनी सबसे पसंदीदा पारी के बारे में बताते हुए कहा कि 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में आया शतक उनके दिल के बहुत करीब है. 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया को चौथी पारी में 387 रनों का लक्ष्य मिला था. तेंदुलकर ने उस मैच की दूसरी पारी में नाबाद 103 रन बनाकर भारत की 6 विकेट से जीत में बड़ा योगदान दिया था.

Continues below advertisement

सचिन तेंदुलकर अब भी खेल रहे

सचिन तेंदुलकर ने नवंबर 2013 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया था. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 34,357 रन बनाए थे, जिनमें 100 शतक और 164 हाफ-सेंचुरी भी शामिल रहीं. वो इसी साल इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में खेलते दिखे थे, जिसमें वो इंडिया मास्टर्स टीम की कप्तानी करते नजर आए. सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में इंडिया मास्टर्स ने फाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम को 6 विकेट से हराकर खिताब जीता था.

यह भी पढ़ें:

एमएस धोनी मुझे पसंद नहीं..., पूर्व क्रिकेटर के दावे से पूरी दुनिया हैरान; कह दी बहुत बड़ी बात

जम्मू-कश्मीर के क्रिकेटर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, दिल तोड़ देने वाला सीसीटीवी फुटेज वायरल