Sachin Tendulkar On KL Rahul: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने शतक बनाया. केएल राहुल ने 137 गेंदों पर 101 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 4 छक्के जड़े. वहीं, अब केएल राहुल के शतक पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन आया है. सचिन तेंदुलकर ने पोस्ट में लिखा- अच्छा खेले केएल राहुल. मुझे जिस बात ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया, वह है केएल राहुल की सोच. इसके अलावा फुटवर्क सटीक और आश्वस्त बेहतरीन था. यह तब होता है कि जब आप बतौर बल्लेबाज सही सोच रहे होते हैं.


'इस टेस्ट के लिहाज से केएल राहुल की सेंचुरी बहुत अहम'


मास्टर ब्लास्टर ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है- इस टेस्ट के लिहाज से केएल राहुल की सेंचुरी बहुत अहम है. भारतीय टीम ने 245 रनों का स्कोर बनाया. इस स्कोर से टीम इंडिया खुश होगी. दरअसल, पहले दिन एक वक्त भारतीय टीम जिस स्थिति में थी, वहां से 245 रनों तक पहुंचना अच्छा स्कोर माना जाएगा.






'साउथ अफ्रीकी टीम अपनी गेंदबाजी से खुश नहीं होगी'


सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज नांन्द्रे बर्गर और गेराल्ड कोएट्जी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि नांन्द्रे बर्गर और गेराल्ड कोएट्जी साउथ अफ्रीका के लिए अच्छी खोज है. लेकिन मुझे लगता है कि साउथ अफ्रीकी टीम अपनी गेंदबाजी से खुश नहीं होगी. खासकर, इस हालात के मद्देनजर. बताते चलें कि टीम इंडिया की पहली पारी 245 रनों पर सिमट गई. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका का स्कोर लंच तक 1 विकेट पर 49 रन है. साउथ अफ्रीका के लिए डीन एल्गर और टॉनी डी जॉर्जी क्रीज पर हैं. वहीं, एडन मार्करम पवैलियन लौट चुके हैं. एडन मार्करम को मोहम्मद सिराज ने आउट किया.


ये भी पढ़ें-


IND vs SA 1st Test: 245 रनों पर सिमटी भारतीय पारी, केएल राहुल ने जड़ा शतक; रबाडा ने 5 और बर्गर ने झटके 3 विकेट