Sachin Tendulkar On Karun Nair: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में विदर्भ की कप्तानी संभालने वाले भारतीय बल्लेबाज करण नायर इन दिनों अपनी लाजवाब बैटिंग से सुर्खियां बटोर रहे हैं. हर कोई नायर की शानदार बल्लेबाजी की बात कर रहा है. उन्होंने अब तक टूर्नामेंट की सात पारियों में पांच शतक जड़े हैं और उनका बैटिंग औसत 752 का है, जिसे देख पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी करुण नायर के दीवाने होते हुए नजर आए. 

दिग्गज तेंदुलकर ने करुण नायर के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की. मास्टर ब्लास्टर ने अपनी पोस्ट में नायर के विजय हजारी ट्रॉफी 2024-25 के आंकड़ों के बारे में लिखा. तेंदुलकर ने कहा कि ऐसे प्रदर्शन यूं ही नहीं हो जाते हैं. इसके लिए फोकस और कड़ी मेहनत की जरूरत होती है.

महान सचिन तेंदुलकर ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, "सात पारियों में पांच शतकों के साथ 752 रन बनाना असाधारण से कम नहीं है करुण नायर. इस तरह के प्रदर्शन यूं ही नहीं हो जाते, इसके लिए फोकस और कड़ी मेहनत की जरूरत होती है. मजबूती से बढ़ते रहो और हर एक मौके को अहमियत दो."

विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर का प्रदर्शन

करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 मैं आठ मैच खेल लिए हैं. इन मैचों की सात पारियों में उन्होंने 752 की औसत से 752 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और एक अर्धशतक निकला है. बताते चलें कि नायर ने सात पारियों में बैटिंग की जिसमें वह सिर्फ एक बार ही आउट हुए हैं.

कप्तानी में कमाल कर टीम को फाइनल में पहुंचाया

टूर्नामेंट में बल्ले से कमाल करने वाले करुण नायर कप्तानी में भी पीछे नहीं रहे. नायर ने अपनी कप्तानी में विदर्भ को फाइनल में पहुंचा दिया. टूर्नामेंट का फाइनल मैच विदर्भ और कर्नाटक के बीच कल यानी 18 जनवरी, शनिवार को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा.

 

ये भी पढ़ें...

क्रिकेटर रिंकू सिंह के साथ सगाई की खबर पर SP सांसद के पिता ने ABP से की बात, बताई पूरी सच्चाई