Most 4s in Test Match Records: क्रिकेट का सबसे कठिन और बेस्ट फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट को माना जाता है. 5 दिन तक चलने वाले टेस्ट मैच में बैट्समैन और बॉलर्स दोनों के संयम का पूरा टेस्ट होता है. यूं तो टीम इंडिया और इंडियन खिलाड़ियों का बोलबाला हर फॉर्मेट में रहता है. टेस्ट क्रिकेट भी इससे अछूता नहीं है. टेस्ट में क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा चौके जड़े हैं. सचिन के अलावा भारत के तीन बल्लेबाज चौके लगाने के मामले में टॉप-10 लिस्ट में हैं. ऐसे में आज हम आपको उन सभी टॉप 10 प्लेयर्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा चौके लगाए हैं.


सचिन तेंदुलकर


भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मुकाबले में उन्होंने 2058 से ज्यादा चौके जड़े हैं. वह इस लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं.


राहुल द्रविड़


भारतीय टीम के मौजूदा कोच और पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने टेस्ट में 164 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 1654 चौके जड़े हैं.


ब्रायन लारा


वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने 131 टेस्ट मैच खेला है. इस दौरान उन्होंने 1559 चौके लगाए हैं.


रिकी पॉन्टिंग


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पॉन्टिंग ने 168 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 1509 चौके लगाए हैं.


कुमार संगाकारा


श्रीलंका के पूर्व महान विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने 134 मैच खेला है. इस दौरान उन्होंने 1491 चौके लगाए हैं.


जैक कैलिस


दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज आलराउंडर जैक कैलिस ने अपनी टीम के लिए 166 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 1488 चौके लगाए हैं.


एलिस्टर कुक


इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने 161 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 1442 चौके लगाए हैं.  


माहेला जयवर्धने


श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने ने 149 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 1387 चौके अपने बल्ले से लगाए हैं.


शिवनारायण चंद्रपॉल


वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायाण चंद्रपॉल ने 164 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 1285 चौके लगाए हैं.


वीरेंद्र सहवाग


भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए 104 टेस्ट मैच खेला है. इस दौरान उन्होंने 1233 चौके जड़े हैं.    


यह भी पढ़ें:


VIDEO: विराट और जडेजा ने किया "झूमे जो पठान" पर डांस तो उनके फैन हो गए शाहरुख, दिल जीत लेगा किंग खान का रिएक्शन