सचिन तेंदुलकर ने भारत और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल से पहले विराट कोहली को प्लेइंग 11 चुनने की सलाह दी है. उनका मानना है कि वो रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को टीम में देखना चाहते हैं.


उन्होंने कहा, जडेजा एक ऑप्शन है जिसपर टीम मैनेजमेंट का ध्यान जाना चाहिए. मुझे लगता है कि दिनेश कार्तिक को नंबर 7 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. जडेजा भी ऑप्शन हो सकते हैं लेकिन उनका लेफ्ट ऑर्म स्पिन ज्यादा कमाल करेगा. बड़े मैच में टीम इंडिया 5 गेंदबाजों के साथ उतर सकती है.

दिनेश कार्तिक वर्ल्ड कप में दो मैचों में नीचले क्रम पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 8 रन ही बनाए थे. तेंदुलकर को लगता है कि भारत को 4 स्पेशलिस्ट गेंदबाजों को खिलाना चाहिए. इससे पहले जहां शमी टीम में शामिल नहीं थे तो कुमार को काफी रन पड़े थे लेकिन अगर शमी वापसी करते हैं तो इंडिया के पास एक ऑप्शन होगा.

बता दें कि भारत ने अपने 9 मैचों में से कुल 7 मैच जीते हैं जिसमें 1 मैच इंग्लैंड से टीम हारी तो वहीं न्यूजीलैंड के साथ टीम का मैच रद्द हो गया था. न्यूजीलैंड शुरूआती दो हफ्तों में प्वाइंट्स टेबल में सबसे ऊपर थी लेकिन जैसे जैसे मैच आगे बढ़ते गए टीम नीचे आती गई. हालांकि कैसे भी टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है.