सचिन तेंदुलकर की बेटी बनीं मुंबई टीम की मालकिन, IPL 2025 के बीच खरीद डाली पूरी फ्रैंचाइजी
Sara Tendulkar: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग में मुंबई की टीम खरीद ली है.

Sara Tendulkar Buys Mumbai Franchise: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने मुंबई की टीम खरीद ली है. जी हां, सारा तेंदुलकर ने ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग (GEPL) में मुंबई टीम का मालिकाना हक प्राप्त कर लिया है. GEPL को दुनिया की सबसे बड़ी ई-क्रिकेट लीगों में से एक माना जाता है. साल 2025 में इस लीग का दूसरा सीजन आयोजित होगा. बता दें कि यह लीग रियल क्रिकेट एप पर खेली जाती है, जिसे इंटरनेट पर 30 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है.
डेब्यू सीजन के बाद ग्लोबल ई-क्रिकेट लीग ने अच्छी ख़ासी पहचान कायम कर ली है. पहले सीजन में 2 लाख खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया था, जबकि सीजन 2 के लिए 9 लाख 10 हजार रजिस्ट्रेशन आए हैं.
मालकिन बनने पर क्या बोलीं सारा तेंदुलकर?
GEPL में मुंबई टीम की मालकिन बनने पर सारा तेंदुलकर ने कहा, "क्रिकेट हमारे परिवार का अभिन्न हिस्सा रहा है. ई-स्पोर्ट्स में क्रिकेट के भविष्य को देखना उत्साहजनक है. GEPL में मुंबई फ्रैंचाइजी को खरीदना किसी सपने के सच होने जैसा है. मैंने अपने जुनून को उस शहर के साथ जोड़ लिया है, जिससे मुझे बहुत लगाव है. मैं एक प्रतिभाशाली टीम के साथ पार्टनरशिप करने को लेकर उत्सुक हूं." GEPL के साथ जुड़कर सारा तेंदुलकर भारत में ई-क्रिकेट को एक नए मुकाम पर ले जाने में अहम योगदान देंगी.
सारा तेंदुलकर के भाई, अर्जुन तेंदुलकर एक क्रिकेटर हैं और IPL में मुंबई इंडियंस टीम के लिए खेलते हैं. अर्जुन ने अभी तक आईपीएल में सिर्फ 5 मैच खेले हैं और डोमेस्टिक क्रिकेट में गोवा टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं. दूसरी ओर सारा तेंदुलकर के पिता यानी सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी कप्तानी में इंडिया मास्टर्स टीम को इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का विजेता बनाया था.
यह भी पढ़ें:
आज KKR और SRH के बीच मैच, आंकड़ो में किसका पलड़ा भारी और किसकी होगी जीत? जानें यहां
Source: IOCL



















