सचिन तेंदुलकर के साथ-साथ चलीं होने वाली बहू सानिया चंडोक, सारा के साथ सीखी मध्य प्रदेश की अनूठी कला
Sachin Tendulkar Daughter In Law Saniya Chandok: सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ महेश्वर घूमने गए. सचिन के साथ उनकी पत्नी अंजली, बेटी सारा और होने वाली बहू सानिया चंडोक भी नजर आ रही हैं.

Sachin Tendulkar Visit Maheshwar With Family: भारतीय क्रिकेट टीम के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ मध्य प्रदेश के शहर महेश्वर घूमने गए थे. सचिन ने महेश्वर की संस्कृति और कला को करीब से जाना. सचिन के साथ-साथ उनकी पत्नी अंजली, बेटी सारा तेंदुलकर और होने वाली बहू सानिया चंडोक भी नजर आईं. सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इस ट्रिप पर कहीं नजर नहीं आए. अर्जुन और सानिया की सगाई के बाद सचिन के होने वाली बहू सभी फैमिली फंक्शन में नजर आ रही हैं. वहीं शादी से पहले सानिया चंडोक अपने परिवार के साथ महेश्वर भी घूमने गई हैं.
परिवार के साथ घूम रहीं सचिन तेंदुलकर की बहू
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंडोक की सगाई हाल ही में हुई है. इस सगाई की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की गई हैं, लेकिन सचिन ने खुद इस बात को मान लिया है कि सानिया चंडोक उनके घर की होने वाली बहू हैं. अब सानिया शादी से पहले परिवार के साथ महेश्वर घूमने गईं. सचिन ने वहां के लोगों से कपड़े रंगने की कला सीखी. वहीं सचिन के साथ ही उनकी पत्नी, बेटी और बहू ने भी इन सभी बातों को जाना.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
सारा और सानिया साथ-साथ
सचिन तेंदुलकर ने महेश्वर के लोगों से बातचीत की और बड़ों का पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. सचिन ने कपड़ा किस तरह बनाया जाता है और उसकी रंगाई किस तरह होती है, इन सभी बातों को जाना. वहीं सचिन ने इसे लेकर महेश्वर के लोगों के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वे बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के साथ बात करते नजर आ रहे हैं. वहीं उनकी पत्नी अंजली तेंदुलकर भी इंटरेस्ट के साथ सभी चीजें जान रही हैं. इसके साथ में सारा तेंदुलकर और सानिया चंडोक भी इन सभी कलाओं को सीख रही हैं.
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















