इशांत की गेंदबाज़ी देख सचिन को याद आया लॉर्ड्स टेस्ट
एबीपी न्यूज़ | 04 Aug 2018 02:22 PM (IST)
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेला जा रहा पहला टेस्ट बेहद रोमांचक मोड़ पर आ खड़ा हुआ है. जहां टेस्ट के तीसरे दिन की समाप्ती पर टीम इंडिया जीत से 84 रन दूर है. वहीं इंग्लैंड को मुकाबला जीतने के लिए 5 विकेटों की दरकार है.
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेला जा रहा पहला टेस्ट बेहद रोमांचक मोड़ पर आ खड़ा हुआ है. जहां टेस्ट के तीसरे दिन की समाप्ती पर टीम इंडिया जीत से 84 रन दूर है. वहीं इंग्लैंड को मुकाबला जीतने के लिए 5 विकेटों की दरकार है. वैसे तो अभी विराट और कार्तिक के बाद हार्दिक पांड्या भी मौजूद हैं. लेकिन ये सच्चाई है कि टीम इंडिया की जीत का सबसे अधिक दारोमदार कप्तान विराट कोहली के मजबूत कंधो पर टिका हुआ है. लेकिन इस मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों को जीत की उम्मीद देने का असली काम किया भारतीय गेंदबाज़ों ने, जिन्होंने इंग्लैड टीम की दूसरी पारी महज़ 180 रनों पर समेटकर उन्हें टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों के लिए 194 रनों का लक्ष्य ही बनाने दिया. इस बात को लिजेंड सचिन तेंडुलकर भी मानते हैं, सचिन ने तीसरे दिन के खेल के दौरान ही टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा की तारीफ करते हुए ट्वीट किया. सचिन ने लिखा, ''इशांत का शानदार प्रदर्शन. आज(शुक्रवार) के उनके प्रदर्शन ने मुझे 2014 के लॉर्ड्स टेस्ट की याद दिला दी.'' अपने इस पोस्ट के साथ सचिन ने इशांत का फोटो भी शेयर किया. दरअसल कल इंग्लैंड की दूसरी पारी में इशांत ने महज़ 51 रन देते हुए 5 बल्लेबाज़ों को वापस पवेलियन भेज दिया. जिनमें मलान, बेयरस्टो, स्टोक्स, बटलर और ब्रॉड शामिल थे. सचिन ने इशांत के कल के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए जिस लॉर्ड्स टेस्ट का ज़िक्र किया है उसे भारत ने 95 रनों से जीत लिया था. इस मुकाबले की पहली पारी में इशांत एक भी विकेट लेने में नाकामयाब रहे थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने इंग्लैंड के 7 बल्लेबाज़ों को आउट कर उन्हें लक्ष्य तक पहुंचने से रोका था.