बीसीसीआई ने सबा करीम की हुई विदाई, इसलिए लिया गया इस्तीफा

एबीपी न्यूज़, एजेंसी   |  19 Jul 2020 02:57 PM (IST)

बीसीसीआई से पिछले एक हफ्ते के भीतर दो बड़े लोगों की विदाई हो गई है. इससे बीसीसीआई में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम ने बीसीसीआई से इस्तीफा दे दिया है. सबा करीम बीसीसीआई में जनरल मैनेजर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन के पद पर तैनात थे. एक हफ्ते के भीतर ही बीसीसीआई में यह दूसरा बड़ा इस्तीफा है. इससे पहले बीसीसीआई ने सीईओ राहुल जौहरी की सेवाएं समाप्त कर दी थीं. हालांकि बोर्ड ने राहुल जौहरी को हटाने की वजह नहीं बताई.

बीसीसीआई के सूत्रों की मानें तो सबा करीम से इस्तीफा मांगा गया था. उनका पद पहले से ही खतरे में था. शुक्रवार को हुई बोर्ड की शीर्ष परिषद की बैठक में घरेलू क्रिकेट के रोडमैप को केवीपी राव ने अधिकारियों के सामने रखा.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा था जब से बोर्ड के मौजूदा अधिकारियों ने काम संभाला है तब से करीम का पद खतरे में ही था. साथ ही निवर्तमान महिला चयनकतार्ओं ने चयन प्रक्रिया में करीम की दखलअंदाजी का जिक्र भी किया था जिसने उनकी जाने की आखिरी वजह भी तय कर दी.

मिली कई शिकायतें

बीसीसीआई की हाल ही में हुई शीर्ष परिषद की बैठक में सबा करीम को घरेलू ढांचे में बदलाव के प्लान को बताने के लिए बुलाया ही नहीं गया. उनकी जगह राव ने प्लान बताया. बीसीसीआ के एक पूर्व अधिकारी ने कहा कि करीम का काम करने का तरीका काफी खराब था और अकड़ के बात करते थे.

बीसीसीआई के एक कार्यकारी ने कहा कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में भी आधिकारिक तौर पर करीम के अंडर की गई नियक्तियों को लेकर शिकायतें थीं. उन्होंने कहा, 

करीम के अंडर में एनसीए में नियुक्त किए गए स्टाफ और प्रशिक्षकों की जांच भी होनी हैं. बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कई मेल भेजे हैं जिनमें लिखा है कि किस तरह से लोगों को पीछे के दरवाजे से प्रवेश दिया गया.-

इरफान पठान बोले, क्रिकेट दोबारा शुरू होने पर तेज गेंदबाजों को अधिक सतर्क रहना होगा
© Copyright@2026.ABP Network Private Limited. All rights reserved.