आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. 11 जून को पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 43 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए हैं. इससे पहले टॉस जीतकर तेम्बा बावुमा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 212 रनों पर समाप्त हुई थी. कागिसो रबाडा की शानदार गेंदबाजी की, इसके बाद मिचेल स्टार्क ने भी कहर बरपाया. 5 पॉइंट्स में देखें डब्ल्यूटीसी फाइनल के पहले का रोमांच.
कागिसो रबाडा का 5 विकेट हॉल
टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी चुनी थी. कागिसो रबाडा ने अच्छी गेंदबाजी की और पहली पारी में 5 विकेट चटकाए. उन्होंने 15.4 के अपने स्पेल में मात्र 51 रन दिए और 5 विकेट लिए. सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को शून्य पर आउट करने के बाद उन्होंने कैमरून ग्रीन (4), ब्यू वेबस्टर (72), पैट कमिंस (1) और मिचेल स्टार्क (1) को आउट किया.
वेबस्टर-स्टीव स्मिथ की साझेदारी
ट्रेविस हेड के रूप में ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट 67 के स्कोर पर गिरा था, इस समय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी मुश्किल में थी. स्टीव स्मिथ और ब्यू वेबस्टर के बीच पांचवे विकेट के लिए 79 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. स्टीव स्मिथ 66 रन बनाकर आउट हुए और वेबस्टर ने पारी में सबसे अधिक 72 रन बनाए.
आखिरी 5 विकेट 20 रनों पर गिरे
पहला सेशन खराब जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेशन में शानदार बल्लेबाजी की लेकिन तीसरे सेशन की शुरुआत में ही साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की. ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 5 विकेट 20 रन के अंदर गिर गए. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 212 रनों पर सिमट गई.
मिचेल स्टार्क का कहर
स्टार्क ने एडेन मार्क्रम (0) के रूप में पहले ही ओवर में विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाई, इसके बाद उन्होंने दूसरे ओपनर रयान रिकेल्टन (16) को भी अपना शिकार बनाया. वियान मुल्डर (6) को पैट कमिंस ने बोल्ड किया और ट्रिस्टन स्टब्स (2) को जोश हेजलवुड ने पवेलियन भेजा.
डिफेंसिव अप्रोच के साथ खेली साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने डिफेंसिव अप्रोच अपनाया, हालांकि ये उनके लिए कारगर साबित नहीं हुआ और टीम ने 30 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवा दिया. अभी तेम्बा बावुमा (3) और डेविड बेडिंगहाम (8) नाबाद हैं, जो दूसरे दिन के खेल की शुरुआत करेंगे.