RCB vs PBKS Inning Report: पंजाब किंग्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने 242 रनों का लक्ष्य रखा है. इससे पहले पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कर्रन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 241 रनों का स्कोर बनाया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 47 गेंदों पर 92 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 6 छक्के जड़े. इसके अलावा रजत पाटीदार ने 23 गेंदों पर 55 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 6 छक्के लगाए.


वहीं, कैमरून ग्रीन ने आखिरी ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. कैमरून ग्रीन ने 27 गेंदों पर 46 रन बनाए. इस ऑलराउंडर ने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया. दिनेश कार्तिक 7 गेंदों पर 18 रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर पवैलियन लौटे.


ऐसा रहा पंजाब किंग्स के गेंदबाजों का हाल


पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की बात करें तो हर्षल पटेल सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 38 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया. विदवथ कावेरप्पा को 2 कामयाबी मिली. इसके अलावा अर्शदीप सिंह ने विराट कोहली का अहम विकेट झटका. जबकि कप्तान सैम कर्रन ने रजत पाटीदार को चलता किया.


विराट कोहली और रजत पाटीदार ने संभाली पारी


इससे पहले टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की शुरूआत खराब रही. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के ओपनर फाफ डु प्लेसिस 7 गेंदों पर 9 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद विल जैक्स 7 गेंदों पर 12 रन बनाकर पैवलियन का रूख कर गए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के 2 बल्लेबाज 43 रनों तक पवैलियन लौट चुके थे. लेकिन इसके बाद विराट कोहली और रजत पाटीदार के बीच 76 रनों की अच्छी साझेदारी हुई.


बताते चलें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के 11 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हैं. फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी प्वॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर काबिज है. जबकि पंजाब किंग्स 11 मैचों में 8 प्वॉइंट्स के साथ आठवें पायदान पर है. इस तरह दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम है. इस मैच को जीतकर दोनों टीमें अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी.


ये भी पढ़ें-


IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच के सिर्फ 30 दिन बाकी, लेकिन तैयार नहीं है न्यूयॉर्क का स्टेडियम


Sanjiv Goenka Profile: केएल राहुल से उलझने वाले LSG के मालिक संजीव गोयनका की कितनी है नेट वर्थ? जानें उनके बारे में सबकुछ