RCB Twitter Account Hacked: आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आधिकारिक ट्विटर अंकाउट शानिवार (21 जनवरी) को हैक कर लिया गया. इस दौरान हैकर्स ने आरीसीबी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर 'बोर्ड एप याच क्लब' कर दिया. हैकर्स ने आरसीबी के बायो को बदलकर उसमें नया लिंक शामिल कर दिया और उसकी डिस्प्ले पिक्चर भी बदल थी. हैकर्स ने बायो में लिखा, सदस्य बनने के लिए OpenSea पर एक बोरेड एप या म्यूटेंट एप खरीदें. लेकिन यूजर्स ने इसे जल्द ही पहचान लिया जब हैकर्स ने NFT से संबंधित ट्वीट किए. दिलचस्प बात यह है कि आरसीबी ने अभी तक हैकर्स द्वारा ट्वीट की गई सामग्री नहीं हटाई है और न ही फ्रेंचाइजी ने ट्विटर अकाउंट के हैक होने की पुष्टि की है. 

वीडियो पोस्ट के दौरान हुई छेड़छाड़

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक प्रोमोशनल वीडियो पोस्ट किया था. इसी दौरान उसके ट्विटर अकाउंट के साथ छेड़छाड़ की गई. वहीं फ्रेंचाइजी का ट्विटर अकाउंट हैक होने हैकर्स द्वारा एनएफटी पोस्ट शेयर किए जाने को देखकर फैंस हैरान रह गए. आरसीबी का ट्विटर अकाउंट हैक करने के बाद कुछ ट्वीट्स पर एक नजर.

पहले भी हैक  हो चुका है RCB ट्विटर

यह पहली बार नहीं है जब आरसीबी का ट्विटर अकाउंट हैक किया गया है. सितंबर 2021 में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का ट्विटर अंकाउट हैक हुआ था. लेकिन तब फ्रेंचाइजी ने इसे जल्द ही रिस्टोर कर लिया था. लेकिन 21 जनवरी को हैक हुए ट्विटर अकाउंट को आरीसीबी ने अभी तक रिस्टोर नहीं किया है. बताते चलें कि आरसीबी के ट्विटर पर 6.4 मिलियन फॉलोअर हैं. सितंबर 2009 में इसे क्रिएट किया गया था. आरसीबी 585 लोगों को फॉलो भी करता है. 

यह भी पढ़ें:

Wahab Riaz: पाकिस्तान के पेसर वाहाब रियाज की खास क्लब में एंट्री, टी20 में यह रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के छठे गेंदबाज

IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे में होगी कांटे की टक्कर, इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर