Rohit Sharma Reaction On Virat Kohli Century: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार यानी 30 नवंबर, 2025 को रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम कॉम्पलेक्स में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के धमाकेदार शतक लगाने के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में रोहित शर्मा से ज्यादा खुश कोई नहीं दिखा था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट ने अपने वनडे करियर का 52वां शतक पूरा किया. कोहली ने 120 गेंदों में 11 चौके और 7 छक्के की मदद से 135 रनों की बेहतरीन पारी खेली. विराट शतक पूरा करने के बाद मैदान पर सेलिब्रेशन कर रहे थे तो वहीं, ड्रेसिंग रूम में मौजूद रोहित शर्मा का रिएक्शन भी देखने लायक था. इस दौरान कैमरा में रोहित को कुछ कहते हुए भी देखा गया था. उसके बाद से, सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने हिसाब से उनकी बातों का मतलब निकालने की कोशिश में लगे हुए हैं. हालांकि अब अर्शदीप सिंह ने खुलासा किया है कि हिटमैन ने असल में क्या कहा था?

Continues below advertisement

अर्शदीप सिंह ने किया खुलासा 

विराट कोहली के शतक लगाने के दौरान रोहित शर्मा के बगल में खड़े तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बता रहे हैं कि हिटमैन ने क्या बोला था? रांची वनडे के अगले दिन यानी 1 दिसंबर, 2025 को अर्शदीप ने एक छोटा-सा वीडियो बनाकर बताया है. इस वीडियो को उनकी आईपीएल टीम पंजाब किंग्स ने अपनी आधिकारिक अकाउंट से पोस्ट किया है. जिसमें अर्शदीप कह रहे हैं कि ‘कल से बहुत मेसेज आ रहे हैं कि रोहित भाई ने विराट भाई के सेंचुरी पर क्या बोला, तो मैं बताता हूं कि उन्होंने बोला कि नीली परी लाल परी कमरे बंद मुझे नादिया पसंद….’

Continues below advertisement