Rohit Sharma Support Suryakumar Yadav: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में टीम इंडिया को 2-1 से हार झेलनी पड़ी. यह सीरीज़ भारतीय बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव के लिए काफी खराब गुज़री. तीनों मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने वाले सूर्या पूरी सीरीज़ में महज़ 3 गेंद ही खेल सके. सूर्या तीनों मैच में लगातार गोल्डन डक का शिकार हुए. शुरुआती दो मैचों में ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई और तीसरे मैच में एश्टन एगर ने बोल्ड कर चलता किया. इन सबके बाद भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाज़ के सपोर्ट में दिखे. 


‘उसे तीन अच्छी गेंदें मिलीं’


रोहित शर्मा ने मैच के बाद बात करते हुए कहा, “उसने सीरीज़ में सिर्फ तीन गेंदें ही खेलीं. मुझे नहीं पता कि आप इसमें कितना देख सकते हैं. उसे तीन अच्छी गेंदें मिलीं. आज मुझे नहीं लगता कि वह अच्छी गेंद थी. उसने बस गलत शॉट चुना. उन्हें शायद आगे आना चाहिए था. वह सबसे अच्छा जानता है.”


निचले क्रम में क्यों भेजा था?


भारतीय कप्तान ने इस बात का भी खुलासा किया कि आखिरी क्यों सूर्या को निचले क्रम में भेजा गया था. रोहित शर्मा ने कहा, “वह स्पिन को इतनी अच्छी तरह से खेलता है, यही वजह थी कि हम उसे रोकना चाहते थे और उसे अंतिम 15 से 20 ओवरों की भूमिका देना चाहते थे. लेकिन यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि वो सीरीज़ में सिर्फ तीन गेंदें ही खेल सका. यह किसी के भी साथ हो सकता है. क्षमता, गुणवत्ता हमेशा वहां है. वो अभी उस दौर से गुजर रहा है.”


तीसरा लो स्कोर मैच हारी इंडिया


गौरतलब है कि टीम इंडिया को चेन्नई में खेले गए तीसरे मैच में 21 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 49 ओवर में 269 रनों पर ऑलआउट हो गई. रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 49.1 ओवर में महज़ 248 रनों पर ही सिमट गई. भारत की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 54 रनों की पारी खेली.  


 


ये भी पढ़ें...


Watch: भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे में जानबूझकर किंग कोहली के टकराए मार्कस स्टोयनिस, वीडियो में देखें विराट का रिएक्शन