Rohit Sharma And Shubman Gill: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा अब तक बुरी तरह फ्लॉप दिखाई दिए हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 3 पारियों में सिर्फ 19 रन बनाए हैं. अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने दिलचस्प सुझाव देते हुए कहा कि शुभमन गिल को रोहित शर्मा को रिप्लेस करना चाहिए. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज में रोहित शर्मा नंबर 5 या 6 पर खेलते हुए नजर आ रहे हैं. ओपनिंग पर उनकी जगह केएल राहुल जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. राहुल ने ओपनिंग पर अब तक अच्छी बैटिंग की है. ऐसे में उन्हें ओपनिंग से हटाने का ज्यादा तुक नहीं बनता है. वहीं स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल नंबर तीन पर बैटिंग कर रहे हैं. गिल अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं. ऐसे में पूर्व भारतीय कोच ने कहा कि रोहित शर्मा को शुभमन गिल की जगह यानी नंबर तीन पर खेलना चाहिए. 

स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए संजय बांगर ने कहा, "किसी भी बल्लेबाज के लिए यह मंत्र है. मुझे लगता है कि वह दो चीजें कर सकता है. पहला, क्या वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं क्योंकि अगर हमें अपनी गेंदबाजी को थोड़ा मजबूत करना है और थोड़ा पैनापन लाना है, तो वह जाहिर तौर से अपना नंबर बदल सकते हैं."

बांगर की इस पर बात पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने भी सहमति जताई. अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, "रोहित एक चीज के बारे में सोच सकते हैं अगर वह चाहें. नंबर तीन पर आए और शुभमन को नीचे ऑर्डर में भेजें."

बैटिंग में रोहित शर्मा की कमजोरी

संजय बांगर ने आगे रोहित शर्मा की बैटिंग को लेकर बात की. उन्होंने कहा, "इसके अलावा, खुद को थोड़ा पहले से तैयार कर लें. ऐसा लग रहा है जैसे उन्हें थोड़ी देर हो रही है और उन्हें इसलिए भी देर हो रही है क्योंकि हमने देखा कि उनका बल्ला अपने पसंदीदा पुल शॉट के लिए आगे नहीं बढ़ रहा है. वह आमतौर पर पुल शॉट मिस नहीं करते हैं. यह सभी बल्लेबाजों के लिए एक सिगनल है कि वह अपना बेस्ट शॉट खेल रहा है या नहीं."

 

ये भी पढ़ें...

गिरफ्तारी वारंट पर Robin Uthappa का पहला रिएक्शन, फ्रॉड मामले में बता डाला सबकुछ