Team India: टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए 13 दिसंबर का दिन बेहद खास है. आज से ठीक 4 साल पहले 'हिटमैन' ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में इतिहास रचा था. रोहित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 208 रनों की पारी खेली थी. यह रोहित का वनडे में तीसरा दोहरा शतक था. ऐसा करने वाले वह दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. आज आपको बताएंगे कि रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में कौन सी सर्वश्रेष्ठ पारियां खेली हैं. 


2013 में जड़ा था पहला दोहरा शतक


रोहित शर्मा ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मुकाबले में अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा था. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 209 रन बनाए थे. उनसे पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग कर चुके थे. 


Rajinikanth Birthday: हरभजन सिंह ने सुपरस्टार रजनीकांत को अनोखे अंदाज में किया बर्थडे विश, सीने पर बनवाया टैटू


2014 में खेली 264 रनों की पारी 


श्रीलंका के खिलाफ 2014 में रोहित शर्मा ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो आज तक कोई भी क्रिकेटर तोड़ नहीं पाया है. रोहित ने न सिर्फ दोहरा शतक लगाया, बल्कि 264 रनों का निजी बनाकर इतिहास रच दिया. वनडे क्रिकेट के इतिहास में रोहित के अलावा कोई भी बल्लेबाज एक मैच में इतना बड़ा निजी स्कोर नहीं बना पाया है. 


IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका की सीरीज से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के नाम दिया संदेश, एकजुट होकर खेलने की अपील


2017 में तीसरी बार लगाया दोहरा शतक 


श्रीलंका के खिलाफ 13 दिसंबर 2017 को खेले गए वनडे मैच में एक बार फिर रोहित शर्मा के बल्ले से रनों की बारिश हुई. रोहित ने अपने वनडे करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया. रोहित के इस रिकॉर्ड के आसपास भी कोई बल्लेबाज नहीं पहुंच पाया है. यही वह समय था जब रोहित की दमदार बल्लेबाजी की पूरी दुनिया ने सराहना की.