Rohit Sharma On 2027 ODI World Cup: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा अपने देश वापस लौट आए हैं. रोहित ने आखिरी दो वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया में धमाकेदार बल्लेबाजी की. इस सीरीज में शानदार बल्लेबाजी के लिए हिटमैन रोहित शर्मा को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी बनाया गया. रोहित शर्मा के भारत आने पर शानदार स्वागत हुआ है. रोहित के लिए उनके फैंस मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे. रोहित ने भी फैंस के साथ सेल्फी क्लिक करवाई. वहीं रोहित एक चाहने वाले उनसे वो सवाल पूछ ही लिया, जिसका जवाब पूरा देश जानना चाहता है कि वो 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं.

Continues below advertisement

2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे रोहित शर्मा?

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया से भारत वापस आ गए हैं. रोहित जैसे ही मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकले, हिटमैन के फैंस ने 'मुंबई च राजा' नाम के नारे लगाने शुरू कर दिए. रोहित शर्मा के फैंस ने सेल्फी ली. वहीं एक फैन रोहित की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनकर आया था. रोहित ने इस फैन की टी-शर्ट पर ऑटोग्राफ भी दिया. रोहित का ऑटोग्राफ मिलते ही इस फैन ने पूछा कि क्या आप 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे. इसके बाद फैन ने कहा कि खेलिएगा जरूर, ये मेरा सपना है. रोहित ने उस फैन की बात सुनी और उस फैन को स्माइल देकर अपनी गाड़ी की तरफ चल दिए.

ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा की घातक बल्लेबाजी

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 8 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन दूसरे वनडे में रोहित के बल्ले से शानदार पारी आई. दूसरे मैच में रोहित ने 97 गेंदों में 73 रन बनाए, लेकिन वे शतक बनाने से चूक गए. हालांकि रोहित ने तीसरे वनडे में अपना शतक पूरा किया और 125 गेंदों में 121 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. लेकिन भारत, ऑस्ट्रेलिया से ये तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से हार गया.

यह भी पढ़ें

रणजी ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ का तूफानी शतक, 72 गेंदों पर सेंचुरी जड़कर आलोचकों को दिया करारा जवाब