IND vs NZ Playing XI: रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. यह दोनों टीमों को आखिरी लीग स्टेज मैच होगा. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. बहरहाल, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? क्या भारत अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ उतरेगा? ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम अपने कप्तान रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के बिना उतर सकती है. वहीं, इन दोनों खिलाड़ियों की जगह भारतीय प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप सिंह और ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है.

Continues below advertisement

भारतीय प्लेइंग इलेवन में क्या-क्या बदलाव संभव है?

इसके अलावा भारत की बॉलिंग डिपार्टमेंट में क्या बदलाव संभव है? भारतीय टीम अपने प्लेइंग इलेवन में किस-किस गेंदबाज के साथ उतरेगी? अक्षर पटेल और कुलदीप यादव का खेलना तकरीबन तय माना जा रहा है, लेकिन क्या रवींद्र जडेजा को आराम दिया जा सकता है? दरअसल, अगर रवींद्र जडेजा को आराम दिया जाता है तो वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. साथ ही भारत के पास वरुण चक्रवर्ती जैसे स्पिन विकल्प उपलब्ध हैं, लेकिन शायद वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो भारतीय टीम को एक बल्लेबाज कम के साथ खेलना पड़ता है.

Continues below advertisement

साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच सेमीफाइनल की जंग

बताते चलें कि भारत ने बांग्लादेश को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार आगाज किया. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को हराया. बहरहाल, इस समय भारत के अलावा न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच सेमीफाइनल की रेस है. इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को खेला जाएगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा.

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-

शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा/वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.

ये भी पढ़ें-

Sunil Gavaskar: 'भारतीय क्रिकेट की बदौलत तुम्हें सैलरी मिलती है...', सुनील गावस्कर ने पूर्व अंग्रेज कप्तान को दिया जवाब