भारतीय ODI टीम के कप्तान रोहित शर्मा छुट्टियां मनाकर भारत वापस लौट आए हैं. रोहित अपनी फैमिली संग यूनाइटेड किंगडम में वैकेशन पर गए थे, लेकिन जब लौटे तो अपने मोटापे के कारण चर्चा में आ गए. दरअसल रोहित शर्मा की एक वीडियो और तस्वीर खूब चर्चा में है, जिनमें वो एयरपोर्ट से बाहर निकलते दिख रहे हैं. इस वायरल वीडियो में रोहित पहले से काफी हेल्दी लग रहे हैं और पेट बाहर निकलने के कारण लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
पेटू हो गए हैं रोहित शर्मा
इस वायरल वीडियो में जब रोहित ने एक सिक्योरिटी गार्ड को गले लगाया तो साफ पता चल रहा था कि 'हिटमैन' का पेट बाहर निकल आया है. साथ ही उनकी चाल-ढाल भी बयां कर रही थी कि क्रिकेट से दूर रहने के कारण उनकी फिटनेस में भी गिरावट आई है.
रोहित शर्मा आखिरी बार 1 जून 2025 को IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आए थे. वहीं टीम इंडिया के लिए उनका आखिरी मैच 9 मार्च 2025 को आया, जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस टॉफी 2025 का खिताब जीता था. खैर अब वैकेशन से वापस आने के बाद लोग सवाल उठाने लगे हैं कि आखिर ऐसे मोटापे के साथ रोहित कैसे अपना क्रिकेट करियर जारी रख पाएंगे.
फैंस के गजब रिएक्शन
एक फैन ने कहा कि फिटनेस के आधार पर विराट कोहली का ODI टीम में चयन होना चाहिए, लेकिन रोहित शर्मा को बाहर कर देना चाहिए. एक अन्य व्यक्ति ने रोहित शर्मा को सबसे महान 'फैट प्लेयर' बताया. हालांकि एक फैन ने 'हिटमैन' का सपोर्ट भी किया, जिसने कहा कि फिटनेस और मोटापा, सब ड्रामा है. रोहित ने 30 की उम्र के बाद गजब का प्रदर्शन किया है और वो भारत को 2027 का वर्ल्ड कप भी दिलाएंगे. एक व्यक्ति ने रितिका सजदेह को भी नहीं बख्शा, जिसने कहा कि जबसे रोहित की लाइफ में रितिका आई हैं, तभी से रोहित मोटे हो गए हैं.
यह भी पढ़ें:
रोहित और विराट को वनडे में कब तक खेलना चाहिए? सौरव गांगुली ने दिया जवाब