Rohit Sharma Century India vs England: रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ कटक में विस्फोटक शतक जड़ दिया. रोहित ने टीम इंडिया के लिए दमदार बैटिंग करते हुए करियर का 32वां शतक लगाया. रोहित की इस पारी में 10 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. इंग्लैंड ने इस मैच में भारत को जीत के लिए 305 रनों का लक्ष्य दिया था. टीम इंडिया ने उसे इसका करारा जवाब दिया है.

रोहित टीम इंडिया के लिए कटक में ओपनिंग करने आए. उन्होंने खबर लिखने तक 80 गेंदों का सामना करते हुए 110 रन बनाए. रोहित ने छक्कों की बारिश कर दी. उन्होंने अपना शतक भी छक्का जड़कर पूरा किया. उन्होंने शतक के दौरान 11 चौके और 7 छक्के लगाए. टीम इंडिया ने रोहित की पारी के दम पर 26 ओवरों में 194 रन बनाए.

रोहित ने जड़ा करियर का दूसरा सबसे तेज वनडे शतक -

रोहित ने करियर का सबसे तेज वनडे शतक 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ जड़ा था. उन्होंने दिल्ली में 63 गेंदों में सेंचुरी पूरी की थी. अब इंग्लैंड के खिलाफ कटक में 76 गेंदों में शतक पूरा कर लिया. रोहित का तीसरा सबसे तेज शतक भी इंग्लैंड के खिलाफ आया था. उन्होंने 2018 में 82 गेंदों में शतक पूरा किया था. रोहित ने कटक में वनडे करियर का 32वां शतक लगाया.

रोहित ने वनडे में कब लगाया था आखिरी शतक -

रोहित ने वनडे करियर का आखिरी शतक अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में जड़ा था. भारत और इंग्लैंड के बीच यह मैच अक्तूबर 2023 में खेला गया था. रोहित ने विस्फोटक बैटिंग करते हुए 84 गेंदों का सामना करते हुए 131 रन बनाए थे. रोहित ने इस दौरान 16 चौके और 5 छक्के लगाए थे.

रोहित-गिल ने भारत को दी विस्फोटक शुरुआत -

रोहित के साथ-साथ शुभमन गिल ने भी अहम भूमिका निभाई. इन दोनों के बीच कटक में 136 रनों की साझेदारी हुई. शुभमन ने इस दौरान 52 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन बनाए. शुभमन की इस पारी में 9 चौके और एक छक्का शामिल रहा. हालांकि वे इसके बाद आउट हो गए.

रोहित शर्मा के  सबसे तेज वनडे शतक -

  • 63 गेंदें बनाम अफ़ग़ानिस्तान, दिल्ली 2023
  • 76 गेंदें बनाम इंग्लैंड, कटक 2025
  • 82 गेंदें बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम 2018
  • 82 गेंदें बनाम न्यूजीलैंड, इंदौर 2023
  • 84 गेंदें बनाम वेस्टइंडीज, गुवाहाटी 2018

यह भी पढ़ें : Rohit Sharma Six Record: रोहित शर्मा ने कटक में रचा इतिहास, इंग्लैंड के खिलाफ तोड़ा छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड