IND vs SL ODI Series: चोट के चलते टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी फिटनेस पर जमकर काम कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह मैदान पर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं. बता दें कि रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करेंगे.
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान रोहित चोटिल हुए थे. उन्हें बाएं अंगुठे में चोट लगी थी, इसके बाद वह बांग्लादेश के पूरे दौरे से बाहर हो गए थे. 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही टी20 सीरीज में भी वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. हालांकि वनडे सीरीज शुरू होने तक वह पूरी तरह फिट हो जाएंगे. ऐसे में वनडे टीम के लिए वह स्क्वाड का हिस्सा बनाए गए हैं.
इस घरेलू सीरीज से पहले रोहित शर्मा इंजरी से उबरने के साथ-साथ अपनी फिटनेस पर भी बहुत काम कर रहे हैं. उन्होंने जो दो फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए हैं. उनमें से एक में वह रनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं तो दूसरे में वह कैचिंग प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं.
एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के फ्लॉप प्रदर्शन के लिए उनकी फिटनेस को जिम्मेदार माना जाता रहा है. फैंस से लेकर पूर्व खिलाड़ी तक यह कह चुके हैं कि रोहित को अपनी फिटनेस पर फोकस करना चाहिए. रोहित शर्मा के बढ़ते मोटापे को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार मीम बनते रहे हैं.
यह भी पढ़ें...