IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में टीम इंडिया ने 2-1 बाज़ी मार ली. इस सीरीज़ में भारतीय टीम ने शुरुआती दो मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. वहीं, इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए सीरीज़ के तीसरे मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.


सीरीज़ जीतने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक ऐसा काम किया, जिसे देख सभी को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की याद आ गई और लोगों ने इस बात पर रोहित की जमकर तारीफ की. दरअसल, मैच के बाद जब रोहित शर्मा को ट्रॉफी दी गई तो उन्होंने उस ट्रॉफी को टीम में मौजूद शाहबाज़ अहमद (Shahbaz Ahmed) के हाथों में दे दी. इसके बाद टीम इंडिया ने जीत का जश्न मनाया.






 


वायरल हुआ वीडियो


जश्न का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ट्रॉफी दी जाती हैं. वो ट्रॉफी लाकर शाहबाज़ अहमद (Shahbaz Ahmed) के हाथों में दे देते हैं और खुद जाकर साइड में खड़े हो जाते हैं. गौरतलब है कि जश्न का ये वीडियो बीसीसीआई के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से साझा किया गया.


रोहित का ये जेस्चर लोगों को काफी पसंद आया. इस चीज़ की शुरुआत पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने की थी, जब से लेकर अब तक ये प्रथा चलती ही आ रही है. धोनी के बाद और रोहित शर्मा से पहले जिन खिलाड़ियों ने भी भारतीय टीम की कप्तानी की. उनके अंदर भी ये आदत देखने को मिलती थी.


शाहबाज़ को नहीं मिला डेब्यू का मौका


बता दें कि इस सीरीज़ के लिए टीम इंडिया में शामिल होने वाले 27 वर्षीय शाहबाज़ अहमद को डेब्यू करने का मौका नहीं मिला सका. सीरीज़ जीतने के बाद आखिरी मैच में उम्मीद की जा रही थी कि रोहित शर्मा उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल करेंगे. शाहबाज़ एक ऑलराउंडर हैं. उन्होंने अब तक कुल 29 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 279 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाज़ी करते हुए 13 विकेट अपने नाम किए हैं.  


 


ये भी पढ़ें:


IND vs SA: दीपक ने दिखाया बड़ा दिल, माकंडिंग के मौके पर स्टब्स को दिया जीवनदान, देखें वीडियो


IND vs SA 2022: रोहित शर्मा ने नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकार्ड, भारतीय कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा बार जीरो पर हुए आउट