Rohit Sharma On Varun Chakravarthy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आखिरी वक्त में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया. यशस्वी जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा बने. हालांकि, इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में सीरीज में वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन खास नहीं रहा था, लेकिन इसके बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भरोसा जताया गया. अब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वरुण चक्रवर्ती के चयन का बचाव किया है. साथ ही रोहित शर्मा ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में वरुण चक्रवर्ती का क्यों चयन किया गया.

Continues below advertisement

'हम चाहते हैं कि भारत के लिए बड़े स्टेज पर वरुण चक्रवर्ती...'

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी बात रखी. इस दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि वरुण चक्रवर्ती के पास कुछ अलग काबिलियत है, लिहाजा हमने उसे स्क्वॉड में चुना है. पिछले तकरीबन 8-9 महीनों में वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन किया है, अब वह भारतीय वनडे स्क्वॉड का हिस्सा बने हैं. हम चाहते हैं कि भारत के लिए बड़े स्टेज पर वरुण चक्रवर्ती अपनी काबिलियत दिखाएं. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन कैसा रहता है. भारतीय कप्तान ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वरुण चक्रवर्ती ने नेट्स में बहुत अधिक वैरिएशन के साथ गेंदबाजी नहीं की. शायद वह अपनी वैरिएशन हमें दिखाना नहीं चाहते थे.

Continues below advertisement

गौरतलब है कि आज चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज करेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा. इसके बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 फरवरी को आमने-सामने होंगी. जबकि भारतीय टीम अपने आखिरी लीग मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को मैदान उतरेगी. इससे पहले बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हुआ. इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने मेजबान पाकिस्तान को 60 रनों से हरा दिया.

ये भी पढ़ें-

IND vs BAN: शुभमन गिल को भारत का उप-कप्तान क्यों बनाया गया? रोहित शर्मा ने दिया सवाल का जवाब

भारत के खिलाफ बांग्लादेश का तगड़ा है रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी मैच से पहले सामने आए टेंशन देने वाले आंकड़े