Rohit Sharma in Home Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जा रहा है. मैच का पहला दिन पूरा हो चुका है. इसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों पर ऑलआउट कर दिया. अपनी पहली पारी के लिए बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया ने दिन खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन जोड़ लिए. इसमें ओपनिंग पर आए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 56 रनों पर नाबाद लौटे. रोहित ने अपनी इस पारी की बदौलत भारतीय ओपनर के रूप में सर्वाधिक बैटिंग एवरेज हासिल कर लिया है. 

सर्वाधिक बैटिंग औसत वाले बने पहले टेस्ट ओपनर

कम से कम 1000 रनों में रोहित शर्मा वर्तमान में भारत में टेस्ट सलामी बल्लेबाज के रूप में 69.73 की औसत से रन बना रहे हैं जो टेस्ट इतिहास में घर पर खेलने वाले किसी भी सलामी बल्लेबाज के लिए सबसे अधिक है. 

रोहित शर्मा 2019 से ही टेस्ट क्रिकेट में शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं. 2019 में उन्होंने 5 टेस्ट मैचों की कुल 6 पारियों में 92.66 की औसत से 556 रन बनाए थे. इसमें उन्होंने 3 शतक जड़े थे. इसके बाद 2021 में उन्होंने 11 टेस्ट मैचों की कुल 21 पारियों में 47.68 की औसत से कुल 906 रन बनाए थे. इसके अगले साल यानी 2022 में उन्होंने सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें 30 की औसत से 90 रन बनाए थे. 

बतौर कप्तान जड़ा पहला टेस्ट अर्धशतक 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा बतौर कप्तान अपना तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इस मैच में उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा. यह टेस्ट कप्तान के रूप में उनके बल्ले से पहला अर्धशतक था. इससे पहले खेले गए दो टेस्ट मैचों में उन्होंने 30 की औसत से कुल 90 रन बनाए थे, जिसमें 46 रन उनका हाई स्कोर था. रोहित नागपुर में पहले दिन नाबाद लौटे हैं. ऐसे में दूसरे दिन वो अपना शतक भी पूरा कर सकते हैं.  

 

ये भी पढ़ें...

SA20 में टीम खरीदना चाहते थे केविन पीटरसन, लेकिन इस वजह से हटना पड़ा पीछे