India vs Australia Rohit Sharma Century: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने नागपुर टेस्ट में शतक जड़ दिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में रोहित ने शानदार बैटिंग की. रोहित ने शतक जड़ते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे तीनों फॉर्मेंट्स (वनडे, टेस्ट और टी20) में शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं. विश्व क्रिकेट में भी ऐसा सिर्फ चार खिलाड़ी कर पाए हैं. रोहित से पहले बाबर आजम, दिलशान और फाफ डु प्लेसिस यह कारनामा कर चुके हैं.


ऑस्ट्रेलियाई टीम नागपुर टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को 177 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इसके जवाब में भारतीय टीम बैटिंग कर रही है. भारत के लिए मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को रोहित ने शतक जड़ा. वे खबर लिखने तक 180 गेंदों का सामना करते हुए 105 रन बना चुके थे. रोहित की इस पारी में 14 चौके और 2 छक्के शामिल हैं. रोहित की शतकीय पारी के बाद पूरे ड्रेसिंग रूम ने खड़े होकर तालियां बजाईं. 


रोहित शर्मा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट्स में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले विश्व क्रिकेट के तीन खिलड़ी ऐसा कर चुके हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस और दिलशान के नाम भी तीनों फॉर्मेट्स में बतौर कप्तान शतक लगाने का रिकॉर्ड है. 


बता दें कि भारत ने पहली पारी में खबर लिखने तक पांच विकेट के नुकसान के साथ 197 रन बना लिए थे. टीम इंडिया के लिए रोहित के साथ रविंद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं. 


 






अपडेट जारी है...


यह भी पढ़ें : Ravindra Jadeja Controversy: टीम इंडिया ने जडेजा पर लगे आरोपों के बाद मैच रेफरी को दिया जवाब, बताया क्या था पूरा मामला