2024 T20 World Cup, Team India Playing 11: 2024 टी20 वर्ल्ड कप का बिगुल बज चुका है. आईपीएल के तुरंत बाद फटाफट क्रिकेट का यह महाकुंभ खेला जाएगा. इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का पहला वर्ल्ड कप 2007 में खेला गया था, जिसे भारत ने जीता था. हालांकि, इसके बाद से टीम इंडिया टी20 विश्व कप नहीं जीती है. इस बार भारत को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. जानिए 2024 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. 


कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली पारी की शुरुआत करेंगे. हालांकि, ऐसा संभव नहीं दिख रहा है, क्योंकि यशस्वी जायसवाल जिस तरह के बल्लेबाज हैं, उन्हें बाहर रखने का रोहित रिक्स नहीं लेना चाहेंगे. ऐसे में रोहित शर्मा के साथ युवा यशस्वी जायसवाल ही पारी की शुरुआत करते दिखाई दे सकते हैं. वहीं विराट कोहली तीन नंबर पर खेलते दिखाई दे सकते हैं. 


भारत के मिस्टर 360 डिग्री और इस फॉर्मेट के सबसे उम्दा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चार नंबर पर खेलते दिखेंगे. इसके बाद पांच नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और छह नंबर पर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या दिखेंगे. वहीं सात नंबर पर स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा खेल सकते हैं. 


गेंदबाजी की बात करें तो कुलदीप यादव लीड स्पिनर की भूमिका अदा करते दिखेंगे. उनके साथ जडेजा दूसरे स्पिनर होंगे. वेस्टइंडीज की धीमी पिचों पर कप्तान रोहित अगर तीन स्पिनर्स के साथ उतरते हैं तो युजवेंद्र चहल को भी अंतिम ग्यारह में शामिल किया जा सकता है. वहीं तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह एक्शन में दिख सकते हैं. 


2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह/युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज. 


2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज. 


रिजर्व प्लेयर्स - शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान.