Rohit Sharma-Virat Kohli ODI Record भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 6 फरवरी, गुरुवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के जरिए टीम इंडिया में विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी होगी. दोनों ही दिग्गज रणजी ट्रॉफी 2024-25 का एक-एक मुकाबला खेलकर आ रहे हैं.
रणजी मैचों में तो रोहित शर्मा और विराट कोहली फ्लॉप नजर आए थे. अब नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले वनडे में फैंस रोहित और विराट से शानदार पारियों की उम्मीद करेंगे. तो आपको बता दें कि नागपुर में विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोलता है. दोनों ही भारतीय बल्लेबाजों ने अब तक नागपुर में शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया है.
नागपुर में रोहित-कोहली के वनडे आंकड़े
विराट कोहली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अब तक नागपुर में 5 वनडे खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 325 रन स्कोर किए हैं.
रोहित शर्मा: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक नागपुर में 3 वनडे खेले हैं. इन मैचों में हिटमैन ने 1 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 204 रन स्कोर किए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले जाने वाले पहले वनडे में कैसा प्रदर्शन करते हैं.
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आखिरी वनडे सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली से लेकर तमाम भारतीय बल्लेबाजों पर सबकी नजरें रहेंगी. यह टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी करने का आखिरी मौका होगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि वनडे सीरीज में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, यशस्वी जयसवाल, वरुण चक्रवर्ती, केएल राहुल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर.
ये भी पढ़ें...
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कप्तान रोहित शर्मा बेखबर, जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर सस्पेंस बरकरार!