Mohammed Shami Injury Update: भारतीय टीम मैनेजमेंट को गेंदबाजी डिपार्टमेंट के संबंध में जरूर चिंता सता रही होगी. एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में एक छोर से जसप्रीत बुमराह ने दबाव बनाया, लेकिन हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज दूसरे छोर से कंगारू टीम पर दबाव बनाने में नाकाम रहे थे. ऐसे में मोहम्मद शमी के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने की अटकलें तेज होने लगी हैं और उनकी फिटनेस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है कि रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के बीच सबकुछ ठीक नहीं है.
बता दें कि मोहम्मद शमी ने कुछ समय पूर्व पूरी तरह फिट होने का दावा किया था. मगर उसी समय रोहित शर्मा ने सलाह दी थी कि शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने के लिए शत-प्रतिशत फिट नहीं हैं. अब रिपोर्ट में दावा हुआ है कि रोहित के बयान पर दोनों के बीच तनातनी का माहौल बना हुआ है. दैनिक जागरण के हवाले से एक सूत्र ने बताया है कि कप्तान रोहित और शमी की बेंगलुरु में मुलाकात हुई थी, लेकिन उस समय उनके बीच बहस भी हो गई थी.
इस रिपोर्ट में बताया गया, "जब शमी नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में थे, उनकी बेंगलुरु में हुए पहले टेस्ट के दौरान मुलाकात हुई थी. कप्तान द्वारा दिए गए उस बयान को लेकर दोनों की बहस हुई थी, जिसमें रोहित ने शमी के पूरी तरह फिट ना होने का बयान दिया था."
क्या बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वापसी करेंगे शमी?
अब एडिलेड टेस्ट के समापन के बाद रोहित ने बताया था कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मध्य में शमी कि वापसी के दरवाजे खुले हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट उनके रिटर्न को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता. रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया था कि टीम मैनेजमेंट के अधिकारियों ने लगातार उनकी फिटनेस पर नजर बनाई हुई है.
यह भी पढ़ें:
Syed Mushtaq Ali Trophy: शमी के दमदार प्रदर्शन से बंगाल जीती, रोमांचक मैच में चंडीगढ़ को चटाई धूल