युवा बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक और रोहित शर्मा की विशाल शतकीय पारी की मदद से भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट के नुकसान पर 450 रनों का आंकड़ा पार कर गई है. इन दोनों ही बल्लेबाज़ों ने इस टेस्ट की पहली पारी में ऐसी बल्लेबाज़ी की कि टेस्ट क्रिकेट में छक्कों का भी एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. विशाखापट्टनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन रोहित शर्मा 176 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मयंक अग्रवाल दोहरा शतक पूरा कर 215 रन के स्कोर पर आउट हुए. इन दोनों ही बल्लेबाज़ों ने इस पारी में कुल मिलाकर 12 छक्के लगाए. जो कि एक रिकॉर्ड है. बतौर ओपनिंग टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड मैथ्यू हेडन और जस्टिन लैंगर के नाम था. इन दोनों बल्लेबाज़ों ने पर्थ के मैदान पर ज़िम्बाबवे के खिलाफ साल 2003/04 में कुल 11 छक्के लगाए थे. इस रिकॉर्ड को आज रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने तोड़ दिया. रोहित शर्मा(6) और मयंक अग्रवाल(6) ने मिलकर इस पारी में कुल 12 छक्के लगाए. ऐसा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी टीम के दोनों ओपनर्स ने एक पारी में इतने छक्के लगाए हों. रोहित शर्मा ने अपनी 244 गेंदों की पारी में 23 चौके और छह छक्के लगाए. वहीं मयंक अग्रवाल ने भी अपनी 215 रनों की पारी में 23 चौके और 6 छक्के लगाए. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंच गई है.