India vs New Zealand Series: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेटों से करारी हार के बाद टीम इंडिया विश्व कप से बाहर हो गई. विश्व कप से बाहर होने के बाद अब टीम इंडिया को न्यूजीलैंड का दौरा करना है. जहां टीम को वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. हालांकि इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत सात खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. ऐसे में यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से सीधा भारत वापस लौट जाएंगे जबकि बाकी टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर चली जाएगी.
रोहित, कोहली समेत यह 7 खिलाड़ी लौटेंगे भारतटी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, ओपनर केएल राहुल, विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक, स्पिनर आर अश्विन, ऑलराउंडर अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया से सीधा भारत वापस लौटेंगे. इन खिलाड़ियों के अलावा टीम के पूरे कोचिंग स्टॉफ को भी न्यूजीलैंड दौरे पर आराम दिया गया है. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में कोचिंग की जिम्मेदारी वीवीएस लक्ष्मण और उनकी टीम पर होगा.
18 नवंबर से शुरू होगी सीरीजन्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को तीन मैचों की टी20 और इतने की मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस दौरे पर टी20 सीरीज की शुरूआत 18 नवंबर से होगी. टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आएंगे. वहीं टी20 सीरीज के बाद 25 नवंबर से वनडे सीरीज शुरू होगी. वनडे सीरीज में टीम की कमान शिखर धवन संभालते हुए नजर आएंगे.
टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.
यह भी पढ़ें: