Suresh Raina – Jonty Rhodes: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रनों से हरा दिया थी. दोनों के बीच यह मुकाबला कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला गया था. वहीं इस मैच में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के कप्तान जॉन्टी रोड्स और इंडिया लीजेंड्स के खिलाड़ी सुरेश रैना का एक अनोखा याराना देखने को मिला. दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.


सुरेश रैना और जॉन्टी रोड्स का दिखा याराना
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच मुकाबले के दौरान बल्लेबाजी करने पहुंच अफ्रीका लीजेंड्स के कप्तान जॉन्टी रोड्स ने सुरेश रैना से कुछ बातचीत की. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे के साथ हाथ मिलाया. वीडियो में साफतौर पर दोनों का आपसी याराना देखा जा सकता है. दोनों का यह वीडियो भी बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.



इंडिया लीजेंड्स ने साउथ अफ्रीकी लीजेंड्स को दी थी पटखनी
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने साउथ अफ्रीका लीजेंडस को 61 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही इंडिया लीजेंड्स ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में अपने कैंपेन की शुरूआत जीत के साथ शुरू की है.


पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया लीजेंड्स ने 20 ओवर में 217 रनों का विशाल लक्ष्य साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को दिया था. इंडिया लीजेंड्स के ओर से स्टुअर्ट बिन्नी ने 42 गेंदों पर पांच चौके और 6 छककों की मदद से 82 रन की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं साउथ अफ्रीका लीजेंड्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 156 रन ही बना सकी और इंडिया लीजेंड्स ने यह मैच 61 रनों से मैच अपने नाम किया.


 यह भी पढ़ें:


T20 World Cup 2022 में टीम इंडिया के लिए फायदेमंद होंगे दीपक चाहर, गावस्कर ने बताया कारण


AUS vs NZ: Aaron Finch ने करियर के आखिरी वनडे के बाद वाइफ को कहा शुक्रिया, जानें क्या है कारण