Riyan Parag Imitates MS Dhoni: सोशल मीडिया पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी रियान पराग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से वीडियो को शेयर किया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रियान पराग ने पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को कॉपी करने की कोशिश की. रियान पराग आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की तरह विकेटकीपिंग स्टाइल को कॉपी करते नजर आ रहे हैं.


रियान पराग ने महेन्द्र सिंह धोनी को किया 'कॉपी'


रियान पराग के वीडियो को राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है 'रियान पराग को महेन्द्र सिंह दोनी पसंद हैं'. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वहीं, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रियान पराग विकेटकीपिंग प्रैक्टिस के वक्त कोच से टिप्स ले रहे हैं. इस दौरान पास मौजूद सपोर्ट स्टाफ रियान पराग को महेन्द्र सिंह धोनी की तरह विकेटकीपिंग करने की बात कह रहे हैं. जिसके बाद रियान पराग ने महेन्द्र सिंह धोनी की तरह झुककर विकेटकीपिंग करने की कोशिश की.






आईपीएल में ऐसा रहा रियान पराग के लिए पिछला साल


वहीं, आईपीएल में रियान पराग के प्रदर्शन की बात करें तो इस खिलाड़ी ने खासा प्रभावित किया है. इसके अलावा वह घरेलू क्रिकेट में असम के लिए खेलते हैं. रियान पराग ने आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए 17 मैचों में 183 रन बनाए. इस दौरान रियान पराग का औसत 16.64 रहा. बहरहाल, अब राजस्थान रॉयल्स और रियान पराग की नजर आगामी आईपीएल सीजन पर है. गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स ने साल 2008 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था, लेकिन उसके बाद से इस टीम को आईपीएल टाइटल जीतने में कामयाबी नहीं मिली है.


ये भी पढ़ें-


NZ vs ENG: न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड के बीच पिंक बॉल टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन, कब और कहां देख सकेंगे मैच, जानिए सबकुछ