Rohit Sharma Stand Naming Ceremony: रोहित शर्मा का नाम भारत के सबसे सफलतम और महान क्रिकेटरों में लिया जाएगा. पिछले एक साल के भीतर उन्होंने टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जिताई है. 'मुंबई चा राजा' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा को अब महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने सम्मान दिया है. मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा के नाम से अलग स्टैंड बनाया गया है. दरअसल जब इस स्टैंड के उद्घाटन समारोह (Rohit Sharma Stand Naming Ceremony) में रोहित को सम्मान दिया जा रहा था तो उनकी वाइफ रितिका सजदेह की आंखें नाम हो गई थीं.
उद्घाटन समारोह में रोहित शर्मा के माता-पिता और पत्नी रितिका सजदेह भी स्टेज पर मौजूद रहीं. रोहित ने माता-पिता को आगे किया, वहीं रितिका इस दौरान इमोशनल हो गई थीं. यहां तक कि उन्होंने कैमरा की पकड़ से बचने की कोशिश करते हुए आंसू पोंछे थे. भावुक होते हुए वो तालियां भी बजाती दिखीं. रोहित शर्मा के इस सम्मान समारोह में शरद पवार और देवेन्द्र फडनवीस भी मौजूद रहे.
टी20 और टेस्ट से ले चुके हैं रिटायरमेंट
रोहित शर्मा अब क्रिकेट के 2 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं. 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद उन्होंने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. वहीं मई 2025 में उन्होंने अपने टेस्ट करियर को भी विराम दे दिया है. वो अब सिर्फ ODI टीम में खेलते हुए दिखेंगे.
17 साल पहले हुई थी मुलाकात
रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की शादी दिसंबर 2015 में हुई थी. रोहित भारतीय क्रिकेट में खूब पहचान हासिल कर चुके थे. असल में रोहित और रितिका की पहली मुलाकात साल 2008 में एक एड शूट के दौरान हुई थी. उन दिनों रितिका कई नामी क्रिकेटरों के लिए स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजर के तौर पर काम किया करती थीं. इस रिश्ते से रोहित और रितिका की एक बेटी है, जिसका नाम समायरा है और उनके बेटे का नाम आहान है.
यह भी पढ़ें: