LIVE SCORE CARD। RPS Vs RCB । PUNE
Score Card
पुणेः कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के बीच बड़ी शतकीय साझेदारी की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने महेंद्र सिंह धोनी की राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को 13 रन से हराकर आईपीएल नौ में फिर से जीत की राह पकड़ी. डिविलियर्स ने 46 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 83 रन की धमाकेदार पारी खेली. कोहली ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और 63 गेंदों पर 80 रन बनाये जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल है. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 155 रन की साझेदारी की. यह आईपीएल में कुल पांचवां और इस सीजन में तीसरा अवसर है जबकि कोहली और डिविलियर्स ने शतकीय साझेदारी निभायी. उनकी इस भागीदारी से आरसीबी ने तीन विकेट पर 185 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.
अजिंक्य रहाणे (46 गेंदों पर 60 रन) और धोनी (38 गेंदों पर 41 रन) ने दूसरे विकेट के लिये 73 गेंदों पर 91 रन की साझेदारी करके टीम को शुरूआती झटकों से उबारा लेकिन वे अपेक्षित तेजी से रन नहीं बना पाये. आखिरी चार ओवरों में 65 रन की दरकार थी. तिसारा परेरा ने 13 गेंदों पर तीन चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 34 रन की तूफानी पारी खेली लेकिन इसके बावजूद सुपरजाइंट्स आठ विकेट पर 172 रन तक ही पहुंच पाया. आरसीबी की यह चौथे मैच में दूसरी जीत है जिससे उसके चार अंक हो गये हैं. पुणे ने भी चार मैच खेले हैं लेकिन उसे लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है.
- विकेट - ओवर 19.4 - पुणे को लगा आठवां झटका, मोर्गन अश्विन बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटे.
- विकेट - ओवर 19.3 - रिचर्डस्न ने भाटिया को पवेलियन भेज पूरी उम्मीद खत्म की. भाटिया 11 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए
पुणे को अंतिम ओवर में जीत के लिए 21 रन की जरूरत है. जबकि उसके पास अब चार विकेट शेष हैं. हालाकि पिटरसन रिटायर हर्ट हैं.
- विकेट - ओवर 18.5 - मैदान पर आए अश्विन के पास सिवाए स्कोरिंग शॉट खेलने के कोई दूसरा ऑप्शन नहीं था ऐसे में वो गेंद पटेल के हाथों में दे मारे. 165 पर 6
- विकेट - ओवर - 18.3 - तूफानी पारी खेल रहे थिसारा परेरा 13 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए. परेरा ने अपनी पारी से पुणे की उम्मीदें बढ़ा दी थीं. कोहली परेशान दिख रहे थे लेकिन एक विकेट ने एक बार फिर मैच कोहली की ओर मोड़ दिया है. स्कोर 164 पर 5
- विकेट - ओवर - 15.5 - पुणे की उम्मीद कप्तान धोनी 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे. पुणे को जीत के लिए 25 गेंद में 66 रन की जरूरत है
- विकेट - ओवर - 14.4 - 91 रन की साझेदारी कर रहाणे हुए आउट. शमसी ने रहाणे को 60 रन पर आउट कर अपना पहला विकेट लिया. स्कोर 109 पर 3
दो विकेट और पिटरसन के चोटिल होने के बाद अजिंक्य रहाणे ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंद पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया. दूसरी तरफ धोनी 27 गेंद पर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. पुणे को 8 ओवर में 100 रन की जरूरत है.
- विकेट - ओवर - 2.3 - पुणे को लगा बड़ा झटका, स्मिथ कोहली के बेहतरीन थ्रो पर रन आउट हो कर पवेलियन लौटे. स्कोर 18 पर 2 . स्मिथ ने बनाए 4 रन.
- पुणे के लिए बड़ा झटका. मैदान पर आए पिटरसन रिचर्डसन की ओवर की अंतिम गेंद पर चोटिल हो कर पवेलियन से बाहर गए.
- विकेट - ओवर 1.4 - पुणे को लगा पहला झटका, इन फॉर्म फॉफ डू प्लेसी महज 2 रन बनाकर रिचर्डसन की गेंद पर आउट हुए. स्कोर 12 पर 1
कप्तान विराट कोहली (80) और अब्राहम डिविलियर्स (83) की शानदार पारियों की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में शुक्रवार को खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के सामने 186 रनों का लक्ष्य रखा है. पुणे ने टॉस जीत कर बेंगलोर को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पहले खेलते हुए बेंगलोर ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए.
कोहली और डिविलियर्स ने आईपीएल के इस सत्र में अपनी तीसरी शतकीय साझेदारी को अंजाम दिया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 15.5 ओवर में 9.78 की औसत से 155 रनों की साझेदारी की. कोहली ने अपनी पारी में 63 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और दो छक्के लगाए. वहीं, डिविलियर्स ने 46 गेंदों में छह चौके और चार छक्कों की मदद से तूफानी पारी खेली.
- विकेट - ओवर 19.4 - परेरा ने अगली गेंद पर डिविलियर्स को भी पवेलियन भेजा, डिविलियर्स 46 गेंद पर 83 रन की पारी खेली. स्कोर 182 पर 3
- विकेट - ओवर 19.3 - 63 गेंद में 80 रन की पारी खेल कोहली हुए आउट, दूसरे विकेट के लिए कोहली और डिविलियर्स ने 155 रन की साझेदारी की.
- डिविलियर्स के बाद कप्तान कोहली ने भी अपना अर्द्धशतक पूरा किया. कोहली थोड़ा धीमा खेल रहे हैं और 50 रन के लिए 47 गेंदें खेली. कोहली ने अपनी पारी में अब तक तीन चौके और 1 छक्का लगाया है. दूसरी तरफ 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर 1 विकेट पर 128 रन. डिविलियर्स 34 गेंद पर 68 रन बनाकर खेल रहे हैं.
- एक बार फिर कोहली और डिविलियर्स ने तूफानी अंदाज में आरसीबी की पारी को आगे बढ़ाया है. डिविलियर्स ने मात्र 25 गेंद पर अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया है. डिविलियर्स ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए हैं. दूसरी तरफ कोहली भी अपने अर्द्धशतक के करीब पहुंच गए हैं. स्कोर 12 ओवर के बाद 106 पर 1
- पावर प्ले - कोहली और डिविलियर्स ने एक बार फिर मोर्चा संभाल लिया है. राहुल के आउट होने के बाद डिविलियर्स ने 2.2 ओवर में 21 रन साझेदारी कर ली है. पुणे के लिए इशांत शर्मा खासे मंहगे साबित हुए. उनके 3 ओवर में 31 रन बनाए कोहली और राहुल ने.
- विकेट ओवर 3.4 - आरसीबी को पहला झटका के एल राहुल के रूप में लगा. राहुल 7 रन बनाकर परेरा की गेंद पर आउच हुए. स्कोर 27 पर 1
बदलाव - धोनी ने टीम में इरफान पठान की जगह रजत भाटिया को टीम में वापस बुलाया. जबकि कोहली ने टीम में नए गेंदबाज तबरेज शमसी और मनदीप सिंह को टीम में जोड़ा. वरुण एरॉन और ट्रेविस हेड हुए बाहर.
टॉस - लगातार चौथी बार रॉयल चैलेंजर्स टॉस हारी, धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग में आज बड़े मुकाबले की उम्मीद है. मुकाबला टीम इंडिया के दो कप्तानों के बीच होने वाला है. बड़ी बात ये कि दोनों आखिरी गेंद तक हार नहीं मानते. पुणे के मैदान में पुणे सुपरजाइंटस के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टक्कर होगी.
आईपीएल सीजन नौ में फिलहाल दोनों कप्तानों की हालत एक जैसी है. दोनों ने शुरुआत तो धमाकेदार की लेकिन उसके बाद हार ही हार मिली है.
बैंगलोर को तीन में से एक मैच में जीत मिली है. वहीं पुणे को भी तीन मैच के बाद एक जीत नसीब हुई है.
बैंगलोर की बल्लेबाजी खूब चल रही है. कप्तान विराट और डिविलियर्स लगातार रन बना रहे हैं. विराट ने 3 मैच में 187 वहीं डिविलियर्स ने 166 रन बनाए हैं. लेकिन गेंदबाजी कोहली के सिर का दर्द बनी हुई है. तीन में दो बार बैंगलोर के गेंदबाज बड़े स्कोर का बचाव नहीं कर पाई.
दिल्ली के खिलाफ बैंगलोर के गेंदबाज 192 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाए. वहीं मुंबई के खिलाफ 171 रन के लक्ष्य को नहीं बचा पाए.
उधर पुणे की परेशानी उसकी बल्लेबाजी बनी हुई है. डू प्लेसिस को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं चल रहा है. रहाणे ने 3 मैच में 96 रन बनाए हैं. एक मैच 66 रन और बाकी दो में वो फेल रहे. पीटरसन ने 73 रन जोड़े हैं. स्टीवन स्मिथ ने 3 मैच में 43 वहीं धोनी ने 23 रन बनाए हैं.
पुणे की बल्लेबाजी और बैंगलोर की गेंदबाजी आज तय करेगी कि इस मैच में कौन जीतेगा.