Rishabh Pant Recovery: दिसंबर के आखिरी हफ्ते में कार हादसे में बुरी तरह घायल हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जल्द ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो जाएंगे. पिछले एक महीने से हॉस्पिटल में भर्ती रहे ऋषभ इसी हफ्ते अपने घर लौट सकेंगे. हालांकि मैदान पर लौटने में अभी उन्हें लंबा वक्त लगेगा. संभव है कि वह इस पूरे साल इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी न कर सकें. फिलहाल, वह मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती हैं, उन्हें रोड एक्सीडेंड के 6 दिन बाद ही देहरादून के हॉस्पिटल से मुंबई शिफ्ट कर दिया गया था.


इनसाइड स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट में BCCI ऑफिशियल के हवाले से कहा गया है, 'वह चोट से अच्छी तरह रिकवरी कर रहे हैं. मेडिकल टीम के लिए यह अच्छी खबर है. उनकी पहली सर्जरी सफल रही है और हर कोई यही सुनना चाहता था. वह इस हफ्ते डिस्चार्ज कर दिए जाएंगे.'


'एक महीने में दूसरी सर्जरी भी हो सकती है'
BCCI सूत्र ने बताया, 'उन्हें एक महीने के अंदर दूसरी सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है. यह डॉक्टर्स फैसला लेंगे की दूसरी सर्जरी करना है या नहीं. BCCI की मेडिकल टीम नियमित रूप से डॉक्टर पार्डीवाला और हॉस्पिटल के संपर्क में है. हमें उम्मीद हैं कि हम उन्हें जल्द मैदान में देखेंगे.'


'मुश्किल है कि वह वनडे वर्ल्ड कप खेल पाएं'
BCCI अधिकारी का कहना है, 'अभी हम उनकी वापसी का नहीं सोच रहे हैं. अभी फोकस सिर्फ उनकी रिकवरी पर है. उनकी वापसी कब होगी, इसके बारे में बताना अभी जल्दबाजी होगी. फिलहाल उनकी ताजा मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें मैदान पर वापसी में 8 से 9 महीने लग सकते हैं. हम प्रार्थना कर रहे हैं कि वह वर्ल्ड कप से पहले फिट हो जाएं, हालांकि यह मुश्किल नजर आ रहा है.'


यह भी पढ़ें...


56 मिनट में 6 बार पड़ी फिजियो की जरूरत, सिर्फ 61 गेंद को हुआ खेल, कुछ इस तरह ड्रॉ हुआ क्रिकेट इतिहास का सबसे 'खतरनाक' टेस्ट