Rishabh Pant Could Be Ruled Out For 6 Months: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत करीब 6 महीने के लिए बाहर हो सकते हैं. वे कार एक्सीडेंट के बाद देहरादून के हॉस्पिटल में एडमिट थे. लेकिन अब उन्हें मुंबई शिफ्ट किया गया है. ऋषभ भी रविंद्र जडेजा की तरह लिगामेंट इंजरी का शिकार हुए हैं. ऋषभ की सर्जरी की जाएगी. इसी वजह से उन्हें लंबे वक्त के लिए बाहर बैठना पड़ सकता है. 


ऋषभ को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. इसको लेकर बीसीसीआई ने कहा है कि ऋषभ पंत की लिगामेंट इंजरी के बाद सर्जरी की जाएगी. इसी वजह से वे लंबे वक्त के लिए बाहर हो सकते हैं. पंत मुंबई से पहले देहरादून में एडमिट थे. यहां से इलाज पूरा होने के बाद मुंबई शिफ्ट किया गया, जिससे सर्जरी पूरी की जा सके.


ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा की इंजरी में एक समानता देखी गई है. ये दोनों ही खिलाड़ी लिगामेंट इंजरी का शिकार हुए हैं. पंत से पहले रविद्र जडेजा एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे. दरअसल लिगामेंट इंजरी या लिगामेंट टीयर दोनों एक ही तरह की दिक्कत होती है. लिगामेंट फाइब्रस टिशू का एक सख्त बैंड होता है. यह हड्डी को हड्डी से जोड़ने का काम करता है. लिगामेंट काफी मजबूत होता है. लेकिन चोट की वजह से यह टीयर भी हो सकता है. इसी को लिगामेंट इंजरी या लिगामेंट टीयर करते हैं.


गौरतलब है कि जडेजा ने चोट लगने के बाद पिछले साल सितंबर में सर्जरी करवाई थी. वे इससे पहले से ही टीम इंडिया से बाहर हैं. जडेजा एशिया कप के दौरान चोटिल हुए थे. लेकिन अब वे मैदान पर वापसी के लिए तैयार हो रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर्स का कहना है कि जडेजा की तरह पंत का भी लिगामेंट फटा है. लिहाजा वे लंबे वक्त के लिए बाहर हो सकते हैं.


यह भी पढ़ें : IND vs SL: भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज की वजह से मुश्किल में पड़े ब्रॉडकास्टर्स! 200 करोड़ का हो रहा है घाटा