Rishabh Pant In England Tour: भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो गई है. यहां भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस दौरे पर ऋषभ पंत को टीम में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. पंत को भारत की टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है. इंग्लैंड पहुंचते ही टीम इंडिया ने प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी है. इस दौरान ऋषभ पंत भी मैदान पर नजर आए, उन्होंने इतना जोरदार छक्का मारा कि स्टेडियम में बनी छत ही टूट गई. पंत के इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

ऋषभ पंत का 'छत तोड़' छक्का

ऋषभ पंत पूरी टीम के साथ इंग्लैंड में प्रैक्टिस कर रहे हैं. नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए पंत ने इतना दमदार शॉट मारा कि स्टेडियम की छत टूट गई. वहीं गेदबाज भी पंत का छक्का देखकर हैरान रह गया.

ऋषभ पंत का IPL 2025 में प्रदर्शन

ऋषभ पंत के लिए आईपीएल का ये सीजन काफी खराब रहा है. पंत आईपीएल 2025 में खरीदे गए सबसे महंगे खिलाड़ी थे. लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा था और LSG का कप्तान बनाया था. लेकिन ऋषभ के बल्ले से न तो रन निकले और न ही वो अपनी टीम को प्लेऑफ तक पहुंचा पाए. पंत ने आईपीएल 2025 में 14 मैचों में 24.45 की औसत से 269 रन बनाए.

पंत के 269 रनों में एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. वहीं पंत के बल्ले से एक शतक लीग मैचों के आखिरी मुकाबले में आया, जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि पूरा आईपीएल सीजन फ्लॉप जाने के बाद अब ऋषभ पंत की फॉर्म वापस लौट आई है. वहीं पंत के इस छत तोड़ छक्के ने मैच से पहले ही गदर मचा दिया है.

यह भी पढ़ें

Indian vs England: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का जलवा, ईश्वरन और राहुल ने ठोके अर्धशतक, टीम इंडिया की 184 रनों की बढ़त