Rishabh Pant, Champions Trophy 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे नागपुर में खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ऋषभ पंत के बिना उतरी है. ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे. ऋषभ पंत की जगह केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन के लिए तवज्जो मिली. अब सवाल है कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी में ऋषभ पंत को बाहर बैठना होगा? क्या चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना ऋषभ पंत के लिए मुश्किल होगा? क्या इस टूर्नामेंट में भी भारतीय टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद केएल राहुल होंगे?
केएल राहुल क्यों हो सकते हैं टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद?
दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि ऋषभ पंत ने हादसे के बाद जब से वापसी की है, टेस्ट फॉर्मेट में तो अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन वनडे फॉर्मेट में जूझते नजर आए हैं. श्रीलंका के खिलाफ ऋषभ पंत ने वापसी की, इस सीरीज में ऋषभ पंत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. वहीं, केएल राहुल बल्लेबाज के अलावा बतौर विकेटकीपर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे. लिहाजा, इस तरह ऋषभ पंत की मुश्किलें बढ़नी तय है. साथ ही आईसीसी टूर्नामेंट्स में केएल राहुल के आंकड़े लाजवाब हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में केएल राहुल ने 10 पारियों में 452 रन बनाए थे. केएल राहुल टूर्नामेंट में आठवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में केएल राहुल ने 75.33 की एवरेज से रन बटोरे थे. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 1 शतक के अलावा 2 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया था. इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में 115 गेंदों पर 97 रनों की नॉटआउट पारी खेली थी. उस मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के सामने 201 रनों का लक्ष्य था. भारतीय टीम के टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज जल्दी पवैलियन लौट गए थे, लेकिन इसके बाद केएल राहुल ने भारतीय टीम को जीत तक पहुंचा दिया था.
ये भी पढ़ें-
IND vs ENG: 'भारत के लिए खिलाफ सीरीज हमारे लिए...', चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जोस बटलर का बड़ा बयान