india vs south africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 212 रनों  का लक्ष्य  दिया. टीम के लिए ईशान किशन ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 48 गेंदों में 76 रन बनाए. वहीं कप्तान ऋषभ पंत ने 29 रनों  की तूफानी पारी खेली. हार्दिक पांड्या 31 रन बनाकर नाबाद रहे.


मेरे लिए सम्मान की बात
टॉस के दौरान कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि अगर मैं टॉस जीतता तो पहले गेंदबाजी करता. यह मेरे अब तक के क्रिकेट करियर के सबसे गौरवपूर्ण पलों में से एक है. क्योंकि दिल्ली के एक लड़के को दिल्ली में ही कप्तानी करने का मौका मिल रहा है. यह मेरे लिए सम्मान की बात है. मुझे यह अवसर देने के लिए सभी का धन्यवाद. हम अपनी प्लेइंग 11 को जानते हैं लेकिन साथ ही हम खिलाड़ियों को अलग-अलग भूमिकाएं दे रहे हैं और देखते हैं कि आगे चलकर वे इससे कैसे निपटते हैं.


पहली पारी का हाल
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया के लिए ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करने आए. इस दौरान किशन 48 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी इस पारी में 11 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. जबकि ऋतुराज 15 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने इस पारी में 3 छक्के जड़े. श्रेयस अय्यर 36 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 27 गेंदों में 3 चौके और एक छक्का लगाया. 


दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे


भारत की प्लेइंग इलेवन
भारत: ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान.


ये भी पढ़ें...


IND vs SA: टी20 सीरीज से बाहर होने के बाद कुलदीप यादव ने लिखा भावुक पोस्ट, जानिए क्या कहा


IND vs SA 1st T20: दक्षिण अफ्रीकी खेमे से आई बुरी खबर, इस खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव