Rishabh Pant Funny Chat With KL Rahul: ऋषभ पंत दुनियाभर में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जानें जाते हैं. वो टेस्ट क्रिकेट में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं. पंत बल्लेबाजी कर रहे हों या विकेटकीपिंग, फैंस का मनोरंजन होना तय रहता है. पिछले साल पंत खुद ही बांग्लादेश टीम को बता रहे थे कि उन्हें फील्डर कहां लगाना चाहिए. अब सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भी उनका एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां वो अपने साथी खिलाड़ी केएल राहुल से कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं.

‘पकी हुई वाली बॉल, इतना तमीज से खेलने के चक्कर में छूट रही है’

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम के तीन विकेट सिर्फ 92 रन पर गिर गए थे. जिसके बाद भारतीय टीम मुश्किल में पड़ती हुई दिखाई दे रही थी. इसके बाद पंत बल्लेबाजी करने आए. पंत अक्सर आते ही अपने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने लगते हैं. लेकिन आज वो टीम इंडिया की स्थिति को समझते हुए आराम से खेल रहे थे.

इस दौरान पंत इंग्लैंड के खिलाफ पहले सेशन में राहुल से अपने बैटिंग शैली के बारे में बात करते हुए नजर आए. पंत ने बोला, “पक्की हुई वाली बॉल, इतना तमीज से खेलने के चक्कर में छूट रही है.” 

पहली पारी में शतक जड़ चुके हैं पंत

पंत ने भारतीय टीम की पहली पारी में शानदार शतक लगाया था. जिसकी मदद से टीम इंडिया ने पहली पारी में 471 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था. पंत ने पहली पारी में लगभग 76 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. पंत ने 178 गेंदों में 134 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. पंत ने इस पारी के दौरान 12 चौके और 6 छक्के लगाए थे.

खुद से ही नाराज हो गए पंत

पंत पहले सेशन के दौरान बल्लेबाजी करते हुए खुद से ही नाराज हो गए. उन्होंने खुद से कहा, “तेज बॉल है ऋषभ, मारना है तो सीधा लग जाएगा ना इस बॉल पे, कुछ अलग करने की जरुरत नहीं है.”

यह भी पढ़ें-  भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच पृथ्वी शॉ ने छोड़ी टीम, जानें अब किस टीम के लिए खेलेगा 'जूनियर सहवाग'