BCCI ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. दरअसल, सीनियर पुरुष चयन समिति ने बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले दो चार दिवसीय मैचों के लिए इंडिया-ए टीम का चयन किया है. ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं साई सुदर्शन को उपकप्तानी सौंपी गई है. टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया है, जबकि केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और मोहम्मद सिराज टीम का हिस्सा हैं. 

Continues below advertisement

बता दें कि इंडिया-ए की टीम 30 अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच खेलेगी. पहला मैच 30 अक्टूबर से 2 नवंबर और दूसरा मैच 6 नवंबर से 9 नवंबर के बीच खेला जाएगा. केएल राहुल और मोहम्मद सिराज दूसरे मैच के लिए टीम से जुड़ेंगे. युवा आयुष म्हात्रे को भी टीम में शामिल किया गया है. 

ऋषभ पंत इस सीरीज से करेंगे वापसी 

Continues below advertisement

फैंस के लिए अच्छी खबर है कि ऋषभ पंत पूरी तरह से चोट से उबर गए हैं. वह इंडिया-ए के साथ मैदान पर वापसी करेंगे. पंत इंग्लैंड में चोटिल हुए थे. इसके बाद वह 2025 एशिया कप में नहीं खेले थे, जहां टीम इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता. इसके बाद ऋषभ पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी नहीं खेले थे. वहीं वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं.

पहले चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया-ए टीम- ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, अंशुल कंबोज, यश ठाकुर, आयुष बदोनी और सारांश जैन. 

दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया-ए टीम- ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बराड़, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप.